oppo mobile company

ग्रेटर नोएडा : लॉकडाउन में कंपनियों को चलाने की छूट मिलने के बाद अब कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ने लगे हैं. सोमवार को ग्रेटर नोयेडा स्थित ओप्पो मोबाइल कंपनी की फैक्ट्री में 6 कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। इसके बाद से अग्रिम आदेश तक फैक्ट्री को बंद कर दिया गया है। कोरोना संक्रमित पाए गए कर्मचारियों को अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। इस फैक्ट्री में 8 मई से दोबारा काम शुरू हुआ था। ओप्पो इंडिया कंपनी ने खबर की पु्ष्टि करते हुए बताया कि मैन्युफैक्चरिंग प्लांट में कामकाज पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। कंपनी के तीन हजार से ज्यादा कर्मचारियों का भी कोरोना टेस्ट कराया जाएगा। स्वास्थ्य विभाग ने सेनेटाइजेशन का काम शुरू कर दिया है। इसके बाद केवल कोरोना टेस्ट में निगेटिव पाए गए लोगों और सभी सुरक्षा प्रोटोकॉल्स के पालन के साथ ही फैक्ट्री का काम शुरू किया जाएगा।