ग्रेटर नोएडा: अमर शहीद भगत सिंह, सुखदेव और राज गुरु के बलिदान दिवस के अवसर पर सामाजिक संगठन महिला उन्नति संस्था (भारत) द्रारा एक विचार गोष्ठी का आयोजन आयोजन कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई। गोष्ठी में बोलते हुए संस्था के संस्थापक डॉ। राहुल वर्मा नें कहा की 23 मार्च का क्रांतिकारी दिन स्वतंत्रा आंदोलन में एक नया मोड़ लेकर आया था। भारत माँ के लालों कों फांसी पर झूल जाने के बाद देश में आक्रोश की लहर दौड़ गयी।
ब्रिटिश हुकूमत की नीव हिलाने का कार्य किया उन्होने कहा 23 मार्च भारतीय इतिहास में एक क्रन्तिकारी दिवस में रूप में याद रखा जाऐगा। इस तिथि के महानायक रहें शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव युवायों के लिए प्रेरणास्रोत है। जिनका बलिदान यह शिक्षा देता है की एक देशवासी के लिए देश की आन-वान और शान से बढ़कर कुछ भी नही। युवाओं को उनकी शिक्षा का अनुसरण करना चाहिए। इस अवसर पर गोष्टी में महासचिव अनिल भाटी समेत स्कूली बच्चों एव युवाओं नें हिसा लिया।
यह भी पढ़ें:
IPL-2019 का आगाज कुछ ही देर में: धोनी के सामने होगा विराट चैलेंज, जाने किस टीम में हैं कौन महारथी