Bulldozers run on illegal colonies in Jhajhar

ग्रेटर नोएडा: यमुना अथॉरिटी के CEO डॉ. अरुणवीर सिंह के आदेश पर प्राधिकरण द्वारा भू-माफियाओं के खिलाफ अभियान जारी है। मंगलवार को एक बार फिर यमुना विकास प्रधिकरण का बुलडोजर झाझर कस्बे के आसपास बनी अवैध कालोनियों पर चला। जिसमें ककोड़ रोड और रबूपुरा रोड पर बनी अवैध कालोनियों को ध्वस्त किया गया। कार्रवाई से लोगों में हड़कंप मच गया। विरोध कर रहे लोगों को पुलिस ने बहुत मशक्कत से समझा बुझाकर भेजा।

इस बड़ी कार्रवाई में अथॉरिटी ने 1 लाख 25 हजार वर्ग मीटर (12.5 हेक्टेयर) जमीन को कब्जा मुक्त किया। जमीन की अनुमानित कीमत 100 करोड़ से ज्यादा बताई गयी है। इस दौरान प्राधिकरण के ओएसडी शैलेंद्र सिंह सहित जिले के आलाधिकारी और भारी फोर्स मौके पर मौजूद थे।

इससे पहले 29 मार्च को भी इस क्षेत्र में प्राधिकरण का बुलडोजर चला था। प्राधिकरण के अधिकारियों ने लोगों से अपील है कि झाझर में प्लाट न खरीदे। प्लाट के बैनामा धारक कालोनाइजरों/ बैनामा देने वालों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराएं।