CEO Narendra Bhushan

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक संगठनों के साथ ऑनलाइन बैठक की। सीईओ ने उद्यमियों की मांग पर औद्योगिक सेक्टरों को जोड़ते हुए सरकारी बसें चलवाने की बात कही। सीईओ ने उद्यमियों से रूट उपलब्ध कराने को कहा है।

ग्रेटर नोएडा के उद्यमियों की समस्याओं का समाधान करने के लिए ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ नरेंद्र भूषण ने बुधवार को ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक संगठनों के प्रतिनिधियों के साथ ऑनलाइन बैठक की, जिसमें आईआईए, आईईए, लघु उद्योग भारती, अग्नि सहित कई संगठन शामिल हुए। आईआईए ग्रेटर नोएडा के प्रतिनिधि एसपी शर्मा ने ग्रेटर नोएडा के औद्योगिक सेक्टरों को जोड़ते हुए बसे चलाई जाएं। सीईओ ने उद्यमियों से कहा कि आप बसों का रूट बनाकर उपलब्ध करा दें, उस पर रोडवेज या एनएमआरसी से बात करके बसें चलवा दी जाएंगी। बशर्ते, उस रूट पर सवारियां मिलें। सीईओ ने उद्यमियों से प्राधिकरण के ड्यूज का भुगतान ऑनलाइन करने को कहा। प्राधिकरण ने उद्यमियों से मित्रा एप के जरिए शिकायत पर काम हो जाने के बाद फीडबैक देने की भी अपील की, जिससे कि ईज ऑफ डूइंग बिजनेस को प्रोत्साहन मिले। सीईओ ने उद्यमियों को बताया कि इंटरप्राइज रिसोर्स प्लानिंग से जल्द ही घर बैठे नो ड्यूज सर्टिफिकेट, ट्रांसफर मेमोरंडम आदि सुविधाओं का लाभ ले सकेंगे। लघु उद्योग भारती, गौतमबुद्ध नगर के महासचिव एनके गुप्ता की शिकायत पर गुलिस्तानपुर गांव का पानी रोड पर आने की समस्या का जल्द समाधान कराने का आश्वासन दिया। आईईए के प्रतिनिधि पीके तिवारी की तरफ से डस्टबिन रखवाने की मांग पर सीईओ ने बताया कि औद्योगिक सेक्टरों में डस्टबिन रखे जाएंगे। अगर डस्टबिन में कूड़ा भरा मिला तो संबंधित ठेकेदार पर 25 हजार रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। औद्योगिक संगठन अग्नि के प्रतिनिधि आदित्य घिल्डियाल ने औद्योगिक सेक्टरों में क्योस्क लगाने की मांग की। सीईओ ने उद्योग विभाग को जगह चिंहित कर क्योस्क लगवाने के निर्देश दिए। उद्यमियों की मांग पर आठ नए सेक्टरों में छोटे औद्योगिक भूखंडों की योजना शीघ्र लाने की बात कही। उद्यमी श्रवण मित्तल ने बैंकों के साथ टाई अप करके औद्योगिक योजना लांच करने को कहा। सीईओ ने बताया कि सेक्टर गामा टू स्थित ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के पुराने दफ्तर में ईएसआई डिस्पेंसरी शुरू हो जाने की जानकारी दी। उद्योगों में कार्यरत कर्मचारियों को इस सुविधा का लाभ लेने की अपील की।