CM Yogi inaugurated and laid the foundation stone of 13 projects in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-4 में 1670 करोड़ की 13 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इसके साथ ही सीएम योगी ने ग्रेटर नोएडा वासियों को गंगाजल की सौगात दी। करीब 17 साल पहले शुरू हुयी गंगाजल परियोजना का भी आज लोकार्पण हो गया है। जल्द ही ग्रेटर नोएडा वासियों को पीने का शुद्ध जल मिलना शुरू हो जाएगा।

इस अवसर पर सीएम योगी ने कहा कि पिछले साढ़े 5 वर्षों में यहां नई-नई चीजें आई हैं। मेट्रो यहां प्रारंभ हुई, एशिया का सबसे बड़ा एयरपोर्ट जेवर में बन रहा है, फिल्म सिटी यहां बनने जा रही है, मेडिकल डिवाइस पार्क बनने जा रहा है और भी कई योजनाएं जल्द यहां आने जा रही हैं। ये क्षेत्र लाखों नौजवानों के लिए रोजगार, लाखों परिवारों को स्वावलंबन की ओर अग्रसर करने की ओर बढ़ रहा है। निवेश के नए क्षेत्र यहां बन रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने कहा कि अब तक लोग गंगा स्नान करने जाते थे, लेकिन अब गंगा मइया खुद लोगों के घर तक स्वच्छ जल देने आ गई हैं। इस इलाके को 85 क्यूसेक गंगा जल उपलब्ध होने जा रहा है। यहां पर 176 किमी. पाइपलाइन का नेटवर्क बिछाया गया है, 05 एकड़ में 19 रिजर्वायर का निर्माण हुआ। इस पर 376 करोड़ रुपये की धनराशि व्यय हुई है। लगभग 04 लाख लोग इसके माध्यम से शुद्ध पेयजल उपलब्ध कर पाएंगे। यहां पर 28 आवासीय सेक्टर में यह सुविधा उपलब्ध होगी। मार्च 2023 तक 38 आवासीय सेक्टर तक विशुद्ध गंगाजल की आपूर्ति करने वाले हैं।

  • ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की 77 करोड़ रुपये की लागत से तैयार 2 परियोजनाओं का लोकार्पण किया।
  • नोएडा प्राधिकरण की 9 परियोजनाओं का लागत 97 करोड़ रुपये का भी लोकार्पण किया।
  • यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सेक्टर 29 में 60 एमएलडी की क्षमता के सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट (एसटीपी) के निर्माण का शिलान्यास किया।
  • उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण की सूरजपुर स्थित फ्लैटेज फैक्टरी के उच्चीकरण के कार्य लागत 75 करोड़ रुपये का लोकार्पण किया।

इन परियोजनओं का किया लोकार्पण

  1. नोएडा के सेक्टर-94 में कमांड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है। 76 जगहों पर इंटीग्रेटिड ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम के तहत सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं।
  2. सेक्टर-82 बस टर्मिनल सेक्टर-82 बस टर्मिनल 31000 वर्ग मीटर में बना हुआ है। 40 बस और 622 कार की पार्किंग की व्यवस्था है।
  3. कोंडली अंडरपास नोएडा एक्सप्रेस-वे पर सेक्टर-152 कोंडली-सफीपुर अंडरपास का निर्माण पूरा हो चुका है। इस अंडरपास के बनने से कई सेक्टरों को फायदा होगा।
  4. सेक्टर-69 बहलोलपुर गांव के पास अंडरपास का लोकार्पण किया जाएगा
  5. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट एसबीआर तकनीक पर 162 करोड़ रुपये की लागत से सेक्टर-168 में सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार हो गया है। इस सीवेज ट्रीटमेंट की क्षमता 100 एमएलडी है।
  6. बिसरख लिंक मार्ग: लगभग 32 करोड़ की लागत से 900 मीटर लंबा बिसरख रोड का निर्माण कार्य पूरा होगा। यह सड़क एफएनजी को ग्रेटर नोएडा वेस्ट से जोड़ती है।
  7. सेक्टर-67 में 132/33 केवी बिजलीघर का निर्माण किया जाएगा। इस पर 66 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इसके बनने से काफी हद तक बिजली समस्या से निजात मिल सकेगी।
  8. ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क-5 में डाटा सेंटर बनाया गया है। इसमें 7000 करोड़ रुपये का निवेश हुआ है और इसकी क्षमता 30 मेगावाट आईटी लोड की है।
  9. सेक्टर-33-ए में चिल्ड्रन पार्क का काम पूरा हो चुका है। पार्क 14 साल के बच्चों के लिए लिहाज से बनाया गया है।
  10. यूपीसीडा ने कासना साइट-5 में फ्लैटेड फैक्टरी का उच्चीकरण किया है। इस फैक्ट्री को किराये पर दिया जाएगा।
  11. सेक्टर-29 में 60 एमएलडी क्षमता का एसटीपी का निर्माण कराया जाएगा।
  12. सेक्टर-123 में 80 एमएलडी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट बनाया जाएगा।
  13. ग्रेटर नोएडा के लिए 85 क्यूसेक गंगाजल की परियोजना बनाई गई है। इससे गंगाजल की आपूर्ति शुरू होगी।