tabligi-zamati

ग्रेटर नोएडा : अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली/एनसीआर सहित देश के ज्यादातर हिस्सों में कोरोना वायरस  संक्रमण की बड़ी वजह तबलीगी जमात में शामिल हुए जमातियों को माना जा रहा है। इसके लिए शासन/ प्रशासन द्वारा तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों से लगातार आग्रह किया गया था कि वे लोग जहाँ भी छुपे हुए हैं, सामने आयें जिससे कि उनकी कोरोना की जाँच की कर उनका उपचार किया सके और उनके साथ साथ साथ उनके सम्पर्क में आये हुए लोगों को भी इस भयंकर बीमारी से बचाया जा सके। पर इसके बाद भी जब वे लोग सामने नहीं आये तो पुलिस प्रशासन ने जमात में शामिल हुए ऐसे लोगों के खिलाफ धरपकड़ शुरू कर दी है। इसीक्रम में आज ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर कोतवाली पुलिस ने लॉकडाउन का उल्लंघन व जमातियों को शरण देने पर पांच महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। आरोपियों द्वारा गांव में 10 जमातियों को शरण दी गयी थी। नामजद आरोपी जमातियों को शरण देने के साथ ही उनको सार्वजनिक स्थान पर भी लेकर गए थे। पुलिस की इस कार्रवाई से उन लोगों में हड़कंप मच गया है, जो किसी न किसी रूप में जमातियों की मदद में शामिल हैं। पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। एसीपी पीपी सिंह ने बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। सूरजपुर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली थी कि दिल्ली के निजामुद्दीन में आयोजित तबलीगी जमात के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद महाराष्ट्र के रहने वाले 10 लोग लॉकडाउन के दौरान निजामुद्दीन से भागकर ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर में आ गए थे। क्षेत्र के बेगमपुर गांव में कुछ लोगों ने जमातियों को शरण दी थी तथा उन्हें सार्वजनिक स्थानों पर ले गए। जांच में मामला सही पाए जाने पर सब इंस्पेक्टर सलीम अहमद द्वारा पांच महिलाओं समेत 13 लोगों के खिलाफ धारा-188 व धारा-144 सीआरपीसी के तहत मुकदमा दर्ज कराया गया है। आरोपियों द्वारा गांव में 10 जमातियों को शरण दी गयी थी। एसीपी ने बताया कि नामजद आरोपियों में निम्नलिखित 13 शामिल हैं.

  1. इमाम मोहम्मद पुत्र हाजी तेरेयब, निवासी ग्राम बेगमपुर, थाना सूरजपुर, गौतम बुद्ध नगर।
  2. राज मौहम्मद पुत्र फतेह मोहम्मद, निवासी ग्राम बेगमपुर थाना सूरजपुर, गौतम बुद्ध नगर।
  3. नाजिम पुत्र लियाकत निवासी ग्राम बेगमपुर, थाना सूरजपुर, गौतम बुद्ध नगर।
  4. सरफराज पुत्र खलील शेख निवासी धोकी, थाना धोकी उस्मानीबाद, महाराष्ट्र
  5. सलीम वामोली पुत्र मौहम्मद निवासी मिली कालोनी, थाना आनन्द नगर, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
  6. रशीद मकबूल पुत्र मकबूल निवासी बलसूर, थाना उमरगा, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
  7. गफूर पुत्र हबीब खान निवासी लाखा, थाना केज, जिला बीड, महाराष्ट्र
  8. शेख कय्यूम पुत्र बशीर निवासी कलम, थाना कलम, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
  9. फरदीन पत्नी सरफराज निवासी ग्राम ढोकी, थाना ढोकी, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
  10. नूरजहां पत्नी सलीम निवासी, मिली कालोनी, थाना आनन्द नगर, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
  11. शरीफा बी पत्नी रसीद मकबूल निवासी बलसूर, थाना उमरगा, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र
  12. अहमदा बी पत्नी गफूर खान निवासी लाखा, थाना केज, जिला बीड, महाराष्ट्र
  13. रुकिया बी पत्नी शेख कय्यूम निवासी कलम, थाना कलम, उस्मानाबाद, महाराष्ट्र

यह भी पढ़ें:

कोरोना संकट : नोएडा, ग्रेनो व यमुना प्राधिकरण ने आवंटियों को दी राहत