ग्रेटर नोएडा: हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी सामाजिक संस्था “उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति” द्वारा आगामी 15 दिसम्बर (रविवार) 2024 को ग्रेटर नोएडा के धर्म पब्लिक स्कूल प्रांगण में भव्य उत्तराखंडी सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
संस्था के अध्यक्ष जेपीएस रावत ने बताया कि संस्था ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रह रहे प्रवासी उत्तराखंडियों की नयी पीढ़ी को अपने पहाड़ की लोक संस्कृति से रूबरू कराने के उद्देश्य से विगत कई वर्षों से हर साल नवम्बर-दिसम्बर के महीने में एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करती आ रही है। इस वर्ष यह कार्यक्रम 15 दिसम्बर रविवार को दोपहर 2 बजे से धर्म पब्लिक स्कूल प्रांगण में आयोजित किया जा रहा है। इस दौरान संस्था द्वारा ग्रेटर नोएडा के विभिन्न स्कूलों में पढ़ रहे उत्तराखंड मूल के मेधावी छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा।
साथ ही इस अवसर पर संस्था की वार्षिक पुस्तिका “देवभूमि स्मारिका–भाग 11” का भी विमोचन किया जायेगा। उसके बाद उत्तराखंड के लोक कलाकारों द्वारा नॉन स्टॉप उत्तराखंडी लोक गीतों एवं लोक नृत्य की प्रस्तुतियां पेश की जायेंगी। इस बार कार्यक्रम में उत्तरखंड के सुपरहिट लोकगायक सौरभ मैठाणी, लोक गायिका ख़ुशी जोशी, हरफनमौला हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं, लोक गायिका शशि पाठक, लोक गायक किशोर कबड़वाल आदि लोक कलाकार अपने गीत संगीत के माध्यम से ग्रेटर नोएडा वासियों को पहाड़ की वादियों से रूबरू कराएँगे।
कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण पर्वतीय कला संगम के लोक कलाकारों द्वारा भगवत मनराल के निर्देशन में वीर भड़ माधो सिंह भंडारी की वीरता को दर्शाती नृत्य नाटिका रहेगी। इसके अलावा “हम उत्तराखंडी छां” नृत्य नाटिका तथा देवभूमि की सुप्रसिद्ध माँ नन्दा देवी राजजात की झांकी भी प्रस्तुत की जाएगी।
कार्यक्रम के दौरान मंच संचालन उत्तराखंड के सुप्रसिद्ध हास्य कलाकार पन्नू गुसाईं, उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के वरिष्ठ उद्घोषक डीएस नेगी एवं त्रिलोक पंवार द्वारा संयुक्त रूप से किया जायेगा।
इस दौरान कार्यक्रम स्थल पर उत्तराखंड के पहाड़ी उत्पादों के साथ-साथ खान-पान के स्टाल भी लगाये जायेंगे। जहाँ दर्शकों के लिए उचित दरों पर दिन से लेकर रात तक का भोजन भी उपलब्ध रहेगा।