ग्रेटर नोएडा

ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के जनस्वास्थ्य विभाग की तरफ से खेड़ी स्थित डीएवी कॉलेज में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें छात्राओं को पर्सनल हाइजीन के बारे में बताया गया।

ग्रेटर नोएडा के स्वच्छता मुहिम से जुड़ी संस्था फीडबैक फाउंडेशन के प्रतिनिधियों ने शिक्षिकाओं के सहयोग से छात्राओं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता से जुड़ी तमाम बातें बताईं। छात्राओं को बताया गया कि इंसीनरेटर को कैसे उपयोग में लाएं, उसका क्या महत्व है, ताकि छात्राओं को स्कूल में ड्रॉपआउट की दिक्कत न हो और न ही वे किसी तरह की बीमारियों का शिकार बनें।

टीम ने ग्रेटर नोएडा को स्वच्छता सर्वेक्षण में अव्वल बनाने के लिए छात्राओं व अध्यापकों से सहयोग भी मांगा।