medicine for home isolation covid positive

नोएडा : मिशन संजीवनी के अंतर्गत जनपद गौतमबुद्ध नगर में होम आइसोलेशन में रह रहे उपचाराधीनों को स्वास्थ्य विभाग दवा की किट उपलब्ध कराएगा। इस सुविधा का शुभारंभ गुरुवार को किया गया। इस कार्य को जोमैटो राइडर्स की मदद से किया जा रहा है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. दीपक ओहरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग अब होमआइसोलेशन में रह रहे उपचाराधीनों को और सुविधा देने जा रहा है। अब तक विभाग की ओर से दवा का पर्चा उपलब्ध कराया जाता था, दवा उन्हें खुद खरीदनी पड़ती थीं, लेकिन अब घर पर ही उन्हें दवा की किट उपलब्ध करायी जाएगी। जोमैटो राइडर्स को कोविड-19 से प्रभावित होमआइसोलेशन में रह रहे मरीजों को कोविड-19 के उपचार व बचाव के लिए ड्रग किट (दवा) घर-घर जाकर प्रत्येक मरीज को वितरित करने की जिम्मेदारी दी गयी है। गुरुवार को सायं चार बजे इसका शुभारंभ किया गया और किट के साथ जोमैटो राइडर को रवाना किया गया। बता दें कि दवा की किट मुख्य चिकित्सा अधिकारी के निर्देशन में तैयार की गयी है।