IIMT College's R&D team invents oxygen generator

ग्रेटर नोएडा : कोरोना महामारी की दूसरी लहर में देश भर में पैदा हुई ऑक्सीजन गैस की किल्लत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा स्थित आईआईएमटी कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग की आर एंड डी टीम ने एक स्वदेशी ऑक्सीजन जेनरेटर ‘जीवन’ मशीन बनाई है,जो 92 प्रतिशत तक शुद्ध ऑक्सीजन देने में सक्षम है। रिसर्च एंड डेवलेप टीम का कहना है कि यह कोरोना महामारी से जूझ रहे गंभीर मरीजों के लिए भी बेहद कारगर साबित होगी। कॉलेज के प्रबंध निदेशक मयंक अग्रवाल ने बताया कि इस ‘जीवन’ नामक मशीन को कालेज के अनुसंधान वैज्ञानिक मयंक राज ने भारत सरकार से रिटायर साइंटिस्ट डॉ.एसके महाजन, कालेज के अनुसंधान निदेशक डॉ.संजय पचौरी और आर एंड डी प्रमुख सारस्वत कुमार दास के सहयोग से विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में यह आविष्कार देश में ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे लोगों के लिए यह मील का पत्थर साबित होगी। बाजार में मिलने वाली ऑक्सीजन मशीन के मुकाबले ऑक्सीजन जेनरेटर बहुत किफायती है। इस मशीन से कोविड से जूझ रहे आम लोगों को काफी फायदा होगा। बिजली से चलने वाले इस ऑक्सीजन जेनरेटर को कहीं पर भी आसानी से लाया और ले जाया जा सकता है। उन्होंने बताया कि इस मशीन से एक साथ पांच लोग ऑक्सीजन की कमी को पूरा कर सकते हैं। साथ ही जीवन नामक यह जेनरेटर एक मिनट में लगभग 15 लीटर ऑक्सीजन पैदा करता है।