Little-birds

मोबाइल शिक्षा और सुरक्षा वैन के माध्यम से गरीब तबके के बच्चों को मुख्य धारा में लाने का किया जा रहा प्रयास 

ग्रेटर नोएडा : देश के 73वें गणतंत्र दिवस पर सूरजपुर स्थित पुलिस लाइन में आयोजित परेड में  “नन्हे परिंदे” आकर्षण का प्रमुख केंद्र रहे। बता दें कि नन्हे परिंदे एचसीएल फाउंडेशन, गौतमबुद्ध नगर पुलिस और चेतना एनजीओ की एक सहयोगी पहल है। इस कार्यक्रम के तहत मोबाइल शिक्षा और सुरक्षा वैन द्वारा शहरी गरीबी के चक्र को तोड़ने की दिशा में काम कर रहा है। वर्तमान में “नन्हे परिंदे” पहल के तहत गौतमबुद्ध नगर क्षेत्र में चार मोबाइल वैन चल रही हैं। शिक्षण शिक्षण सामग्री, स्वच्छता किट, सूखा पोषण, खेल उपकरण, बच्चों के अनुकूल फर्नीचर और प्रौद्योगिकी सक्षम ऑडियो-विजुअल से लैस ये मोबाइल शिक्षा वैन उच्च कुशल और योग्य महिला ड्राइवरों द्वारा संचालित हैं।

पिछले तीन वर्षों में इस पहल के तहत नौ सौ से अधिक सड़क पर रहने वाले नौ सौ से अधिक बच्चों और कठिन परिस्थितियों में रहने वाले बच्चों तक शिक्षा पहुंचाने का काम किया गया। इस कार्यक्रम का मकसद बच्चों को सीखने और मनोरंजन, वैकल्पिक शिक्षा के अवसर, जीवन कौशल और नागरिक अधिकारों पर सत्रों के लिए एक सुरक्षित स्थान सुनिश्चित किया जा सके। इस कार्यक्रम ने सौ से अधिक बच्चों को मुख्यधारा में लाने में सक्षम बनाया है।