ग्रेटर नोएडा: महिला से मोबाइल लूटकर भाग रहे बाइक सवार लुटेरे को भीड़ ने दबोच लिया, जबकि उसका साथी मौका पाकर फरार हो गया। भीड़ ने लुटेरे की जमकर पिटाई और फिर पुलिस को सौंप दया। लुटेरा अपने साथी की बाइक पर बैठकर महिलाओं से लूटपाट करता था।
बीटा-2 कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि जेपी अमन सोसायटी में महिला परिवार के साथ रहती है। महिला यथार्थ अस्पताल में काम करती है। बृहस्पतिवार की शाम महिला डयूटी से घर की तरफ जा रही थी। इस बीच बाइक सवार लुटेरों ने झपटटा मारकर महिला का मोबाइल लूट लिया और फरार हो गये। इस दौरान महिला ने शोर मचा दिया।
महिला का शोर सुनकर लोगों ने लुटेरा का पीछा किया और दबोच लिया। भीड़ ने पहले तो उसकी पिटाई की और फिर पुलिस को सौंप दिया। बदमाश की पहचान सोनू निवासी ग्राम अमराला थाना भोजपुर जिला गाजियाबाद के रूप में हुई है। गिरफ्तार बदमाश अपने साथ कपिल की बाइक पर सवार होकर महिलाओं से मोबाइल लूटकर फरार हो जाता था।