ग्रेटर नोएडा : नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी इंजीनियरिंग कालेज में परीक्षा देने आए 14 छात्रों के मोबाइल चोरी हो गए। छात्र अपना बैग व मोबाइल साथी छात्र की गाड़ी में रखकर परीक्षा देने गए थे। पीड़ित छात्रों ने इसकी तहरीर कोतवाली में दी है। गाड़ी के कागज भी गायब हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। शहर के इंजीनियरिंग कालेजों में इस समय सेमेस्टर परीक्षाएं चल रही हैं। सोमवार को माधव अमन श्रीवास्तव, आकाश दीप, हषिर्त, प्रीति तिवारी, पीयूष शर्मा, हिमांशु, अभय सिंह, इश्तिा, विकास शर्मा, कार्तिक कुमार आदि छात्र-छात्राएं नॉलेज पार्क स्थित एनआईईटी कालेज में परीक्षा देने आए थे। परीक्षा के दौरान एग्जाम हॉल में मोबाइल फोन व बैग ले जाने की अनुमति नहीं होती है, इसलिए 14 से अधिक छात्र-छात्राएं अपने साथी छात्र माधव अमन श्रीवास्तव की कार में बैग व मोबाइल रखकर परीक्षा देने चले गए। परीक्षा समाप्त होने के बाद सभी वापस लौटे तो उनके बैग से मोबाइल फोन गायब थे। यह देखकर छात्रों के होश उड़ गए। गाड़ी के कागज भी गायब हैं। छात्रों ने इस बारे में कालेज के सिक्योरिटी गाडरे से पूछा, लेकिन कुछ पता नहीं चला। छात्रों ने इसकी शिकायत पुलिस से की है। कोतवाली प्रभारी का कहना है कि पीड़ित छात्रों ने मोबाइल फोन चोरी होने की तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। कालेज व उसके आसपास लगे सीसीटीवी की फुटेज से चोरों के बारे में पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।