moser-baer

ग्रेटर नोएडा: सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र में स्थित मोजर बेयर कम्पनी के स्ट्रांग रूम से रविवार देर रात बदमाश एक करोड़ रूपये से अधिक कीमत का सिल्वर टारगेट चोरी कर ले गए। इस दौरान आहट होने पर सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की, लेकिन बदमाश भागने में कामयाब रहे। बतादें कि मोजर बेयर कम्पनी पिछले कई महीने से बंद पड़ी है। वारदात की सूचना पर एसपी देहात, सीओ व सूरजपुर कोतवाली प्रभारी फोरेंसिक टीम के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

जानकारी के मुताबिक रविवार देर रात पांच से अधिक बदमाश मोजर बेयर कम्पनी में लोहे की गिल्र काटकर अंदर घुस गए। बदमाश कम्पनी के बेहद सुरक्षित माने जाने वाले स्ट्रांग रूम तक पहुंच गए। शातिर बदमाशों ने स्ट्रांग रूम को तोड़कर उसमें रखी 242 किग्राम सिल्वर टारगेट (सीडी बनाने में काम आने वाली उच्च क्वालिटी की चांदी) चोरी कर ली। इस दौरान आहट होने पर सुरक्षाकर्मियों की नजर बदमाशों पर पड़ी। सुरक्षाकर्मियों ने फायरिंग की तो बदमाश मौके से फरार हो गए। चोरी हुए सिल्वर टारगेट की कीमत करीब 1.12 करोड़ रूपये बताई जा रही है।

कम्पनी प्रबंधन की शिकायत पर पुलिस जांच पड़ताल कर रही है। आशंका जताई जा रही है कि घटना में कम्पनी से जुड़ा कोई व्यक्ति शामिल हो सकता है। बदमाश स्ट्रांग रूम तक कैसे पहुंच गए यह बड़ा सवाल है। सूरजपुर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मुनीष चौहान ने बताया कि रिपोर्ट दर्ज कर जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें:

18 घंटे चली मुठभेड़ में 3 आतंकी ढेर, मेजर सहित 4 जवान शहीद, ब्रिगेडियर और DIG जख्मी