ग्रेटर नोएडा: ग्रेटर नोएडा के परीचौक के समीप आज एक ट्रक के केबिन में अचानक अजगर दिखाई दिया। यह देख ट्रक चालक और हेल्पर घबरा गए। और हडबडाहट में ट्रक को सड़क पर ही छोड़कर किनारे खड़े हो गए और शोर मचाया।
अजगर को देखने के लिए मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर परीचौक चौकी इंचार्ज समेत कई पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने वन विभाग के अधिकारियों को फोन किया लेकिन टीम मौके पर नहीं नहीं पहुंची। जिसके बाद चौकी इंचार्ज देवेंद्र राठी ने बहादुरी दिखाते हुए अजगर को पकड़ा।
अजगर को ट्रक के केबिन से निकाल कर रोड पर रखा। जिसके बाद अजगर पास में खड़ी बाइक में घुसने का प्रयास करने लगा। पुलिसकर्मियों ने अजगर को बीच से रस्सी में बांधकर एक बोरे के अंदर डाला। इसके बाद अजगर को वन विभाग की टीम को सौंप दिया गया।