radhika-gupta-dps-greater-noida

ग्रेटर नोएडा : सीबीएसई बोर्ड की 10वीं कक्षा के परिणाम सोमवार को घोषित कर दिए गए हैं, 12 वीं की भांति 10वीं में भी ग्रेटर नोएडा के डीपीएस, रॉयन, जेपी इंटरनेशनल, प्रज्ञान, समसारा, एपीजे, कैम्ब्रिज, ऑक्सफोर्ड आदि स्कूलों का परिणाम शत प्रतिशत रहा। 10वीं की परीक्षा में भी यहाँ लड़कियों ने बाजी मारी। डीपीएस की छात्रा राधिका गुप्ता ने 500 में से 498 अंक हासिल कर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। राधिका गुप्ता को ऑल इंडिया में संयुक्त रूप से दूसरा स्थान मिला है। राधिका गुप्ता ने बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए 99.6 प्रतिशत अंक प्राप्त कर ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। डीपीएस स्कूल के बाकी विद्यार्थियों ने भी बेहतर प्रदर्शन किया है। छात्रा जहरा अजीम ने 99 प्रतिशत, शुभम गुप्ता ने 98.2, श्रीगोपाल ने 98.6, माधव मनीष गुलाटी ने 98.6 व प्रद्योत ने 98 प्रतिशत अंक प्राप्त किया है।

रॉयन इंटरनेशनल स्कूल के 10वीं की परीक्षा में शामिल हुए कुल 286 विद्यार्थियों में से 270 प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। स्कूल के 121 विद्यार्थियों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किया है। छात्रा सोमाभा भट्टाचार्य ने 98.4 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल में पहला, सौम्या सिंघल ने 98.2 प्रतिशत अंक के साथ दूसरा और अंजना कर्माकर ने 97.6 प्रतिशत अंक पाकर तीसरा स्थान हासिल किया है। एपीजे इंटरनेशनल स्कूल का परिणाम भी शानदार रहा है। छात्रा विधिता टूटू ने स्कूल टॉप किया है। एपीजे के कुल 36 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी, जिसमें से 14 विद्यार्थियों के 90 प्रतिशत से अधिक अंक आए हैं। विधिता टूटू ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर स्कूल टॉप किया. तथा अश्मिता सिंह पानेसर ने 96 प्रतिशत अंक पाकर दूसरे स्थान पर रहीं हैं। वहीं 95 प्रतिशत अंकों के साथ सान्या सिंह, यशिता मित्तल और अदिति राणा संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर रहीं।

सेक्टर ओमेगा स्थित जेपी इंटरनेशनल स्कूल का परीक्षा परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। स्कूल के छात्र वंश अग्रवाल एवं रिया अहलावत ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त कर संयुक्त रूप से प्रथम स्थान हासिल किया है। वहीं वंदना ने 95.6 प्रतिशत अंक के साथ द्वितीय स्थान और विदिशा सिंह और रिचा चौहान ने 95.2 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती हीमा शर्मा ने बताया कि इस बार कुल 117 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से सभी पास हो गए। उन्होंने बताया कि 9 विद्यार्थियों के विभिन्न विषयों में 100 में से 100 अंक आए।

यह भी पढ़ें:

CBSE 10Th Results: 499 अंक हासिल कर 13 स्टूडेंट्स बने सीबीएसई टॉपर