section-144-in-noida

नोएडा: कोरोना वायरस (COVID-19) संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए जनपद गौतमबुद्ध नगर में कोरोना वायरस के मद्देनजजर लगायी गयी धारा 144 को 5 अप्रैल से बढ़ाकर 14 अप्रैल तक कर दिया गया है। इससे पहले आज सुबह अपर पुलिस उपायुक्त (कानून व्यवस्था) आशुतोष द्विवेदी ने धारा 144 को 30 अप्रैल तक लागू करने का आदेश जारी किया था। हालांकि बाद में उन्होंने बताया कि सुबह 30 अप्रैल तक धारा 144 लगाने का जो आदेश जारी किया गया था, उसे बाद में संशोधन कर इसे 14 अप्रैल तक कर दिया गया है। पहले 5 अप्रैल तक लागू की गयी थी। । जिले में लॉकडाउन के बाद भी धारा 144 लगी रहेगी और इस दौरान किसी भी प्रकार की प्रदर्शनी, रैलियां, जुलूस सहित अन्य सभी सार्वजनिक कार्यक्रमों को प्रतिबंधित किया गया है अगर कोई धारा 144 का उल्लंघन करेगा तो पुलिस उसके खिलाफ कार्रवाई करेगी। गौतमबुद्ध नगर जिले से अब तक कोरोना के 58 मामले सामने आ चुके हैं। वहीँ देशभर में अबतक कोरोना वायरस के कुल 3374 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 212 लोग ठीक हुए हैं जबकि 77 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें:

नोएडा में कोरोना वायरस के 8 नए मामले आए सामने, जिले में 58 पहुंचा आंकड़ा