ग्रेटर नोएडा: बृहस्पतिवार की शाम को अचानक मौसम ख़राब हो जाने से आये तेज आंधी तूफान में बादलपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत गांव छपरौला के पास बसी सूर्य सिटी कालोनी, नंद वाटिका व न्यू महेश कालोनी के करीब दो दर्जन मकान गिर गये। इस हादसे में करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये। हादसे के बाद प्रशासन के अभी तक मदद न करने से लोगों में नाराजगी है।
बृहस्पतिवार की शाम तेज आंधी-तूफान के साथ ओले व बारिश हुई थी। जिसके चलते छपरौला के पास बसी सूर्य सिटी कालोनी में रह रहे चंद्रपाल गुप्ता का मकान अचानक गिर जाने से उनकी बेटी गुडिया (12) घायल हो गयी। तेज आवाज सुनकर आसपास के लोगों ने घर में रह रहे अन्य लोगों को बचाया। कुछ ही देर बाद मनोज का मकान भी गिर गया। जिसमे राधेश्याम घायल हो गये। इसी तरह अनिल का मकान ढह जाने से दो लोग घायल हो गये। इसके अलावा धर्मवीर, शिवम, कैलाश, अरुण कुमार पांडे, मांगेराम, सुधीर, सतेंद्र कुमार, कौशल्या, नरेंद्र कुमार समेत दो दर्जन लोगों के मकान आंधी-तूफान व बारिश में गिर गये। जिसमें आधा दर्जन लोग घायल हो गये। जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ितों ने हादसे की सूचना प्रशासन को भी दी लेकिन अभी तक प्रशासन ने सुध नहीं ली है।
आंधी तूफान में बिजली के 43 खंभे टूटने से नौ गांवों की बिजली ठप
बृहस्पतिवार की शाम तेज आंधी-तूफान के चलते क्षेत्र में 43 बिजली के खंभे और तार टूटने से नौ गांवों की बिजली आपूर्ति ठप हो गयी। बिजली विभाग ने मरम्मत कर शीघ्र बिजली आपूर्ति करने का दावा किया है। बृहस्पतिवार की शाम अचानक बेमौसम बारिश, ओले व तूफान आने से क्षेत्र में कोहराम मच गया। तूफान में गांव धर्मपुरा, कचैडा, बिसनोली, खेडा, छपरौला समेत 9 गांवों के लिए बिस्नौली फीडर से जाने वाली बिजली के खंभे टूट गये। जिनमें 38 खंभे एलटी लाइन और पांच खंभे 11 हजार केवीए के लाइन के टूट गये। रात भर सभी गांव अंधेरे में डूबे रहे।
रात में बिजली बंद होने पर ग्रामीणो ने खंभे टूटने की खबर विभाग को दी। बिजली आपूर्ति बंद होने से ग्रामीणों को रात भर परेशानी का सामना करना पड़ा। शुक्रवार सुबह बिजली विभाग के कर्मचारियों ने तूफान से टूटे खंभों को चिन्हित कर मरम्मत कार्य शुरू कर दिया है। ताकि बिजली आपूर्ति शीघ्र सुचारू की जा सके। एसडीओ मुकेश मुकीम का कहना है कि बिस्नौली फीडर के नौ गांवों की बिजली आपूर्ति बंद है। सप्लाई शुरू करने के लिए कार्य जारी है। उम्मीद है कि शाम तक बिजली चालू कर दी जाएगी। आंधी तूफान से विद्युत विभाग का लगभग चार लाख रूपये का नुकसान हुआ है।