ग्रेटर नोएडा: उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति, ग्रेटर नोएडा, समय समय पर क्षेत्र के जरुरतमंद लोगों की मदद कर अपने सामाजिक दायित्वों का बखूबी निर्वहन करती आ रही है। परन्तु जब बात उत्तराखंड समाज की हो तो संस्था जरुरतमंद परिवार की मदद के लिए एक कदम आगे बढ़कर काम करती है। संस्था ने न सिर्फ कोरोना महामारी के दौरान बल्कि उसके अलावा भी समय समय पर अपने समाज के कई जरूरतमंद एवं पीड़ित परिवारों की मदद करती रहती है। इसी कड़ी में संस्था द्वारा आज ग्रेटर नोएडा में रह रहे उत्तराखंड मूल के स्व. गोकुल शर्मा की धर्मपत्नी भावना शर्मा को तात्कालिक आर्थिक मदद के तौर पर सहयोग राशि भेंट की गयी।

बतादें कि उत्तराखंड के काशीपुर निवासी 44 वर्षीय गोकुल प्रसाद शर्मा की बीते दिनों एक स्कॉर्पियो चालक ने अपनी कार से रौंद कर हत्या कर दी थी। गोकुल शर्मा अपने परिवार के साथ ग्रेटर नोएडा के सेक्टर बीटा-2, एच ब्लॉक में रहते थे, वे सूरजपुर क्षेत्र में एक प्राइवेट कंपनी में स्टोर प्रबंधक के रूप में कार्य करते थे। बीते एक अप्रैल को रात करीब 9:30 बजे गोकुल शर्मा अपने दोस्त अजीत सिंह चौहान के साथ साकीपुर मार्केट के पास अपनी कार के बाहर सर्विस रोड पर खड़े थे। इसीबीच एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो चालक ने गोकुल को टक्कर मार दी। टक्कर मारने के बाद स्कॉर्पियो चालक थोड़ा सा आगे गया और फिर बैक करके वापस आया और नीचे गिरे गोकुल शर्मा के ऊपर गाड़ी चढ़ा दी। जससे उनकी मौके पर मौत हो गई। हालांकि उनको अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने गुकुल शर्मा को मृत घोषित कर दिया। इस मामले में लोगों द्वारा कई दिनों तक धरना प्रदर्शन करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है। हालाँकि पुलिस ने आरोपी पर गैरइरादतन हत्या का मामला ही दर्ज किया है।

गोकुल शर्मा अपने पीछे पत्नी और 2 मासूम बेटियां जिनकी उम्र 12 साल और 4 साल है को छोड़कर चले गए। गोकुल शर्मा अपने परिवार में एकलौता बेटे थे और उनके पिता जी का भी पहले ही देहांत हो चुका है। उनकी मौत के बाद परिवार में कमाई का संकट खड़ा हो गया। यह घटना जब उत्तराखंड सांस्कृतिक समिति के संज्ञान में आई तो, संस्था के अध्यक्ष जपीएस रावत की अगुवाई में बीते दिनों समिति के सदस्यों का एक शिष्ट मंडल पीड़ित परिवार से मिलने उनके बीटा-2 निवास पर पहुंचा और परिवार का हांलचाल जाना। इस दौरान स्व. गोकुल शर्मा की धर्मपत्नी भावना शर्मा से बात कर पता चला कि वे यहाँ किराये के मकान में रह रहे हैं, बड़ी बेटी 7वीं कक्षा में तथा छोटी बेटी नर्सरी में पढ़ रही है। परिवार में कोई कमाने वाला नहीं है। इस पर समिति के सदस्यों ने उन्हें हर संभव सहायता का आश्वासन दिया।

उसके बाद समिति के सदस्यों द्वारा स्व. गोकुल शर्मा के परिवार की मदद के लिए समिति के राहत कोष में आर्थिक सहयोग राशि एकत्रित की गयी। जिसके बाद आज एक बार फिर अध्यक्ष जेपीएस रावत की अगुवाई में समिति का एक शिष्टमंडल स्व. गोकुल शर्मा की धर्मपत्नी भावना शर्मा से मिलने उनके आवास पर गये। और समिति की ओर से उन्हें आर्थिक सहयोग राशि भेंटकर तात्कालिक मदद दी। इसके अलावा उनकी नौकरी के लिए तथा बच्चों की फीस में छूट के लिए स्कूल से बात करने को लेकर प्रयास करने का आश्वासन दिया। समिति के इस सहयोग के लिए भावना शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस दौरान वह बेहद भावुक दिखी। समिति की महिला सदस्यों ने उन्हें ढांढस बंधाया।

 

शिष्ट मंडल में समित के अध्यक्ष जे पी एस रावत, वरिष्ठ सलाहकार और संपादक जैनेंद्र पाल सिंह रावत, उपाध्यक्ष डी एस नेगी, कोषाध्यक्ष बच्ची राम रतूड़ी, वरिष्ठ सलाहकार ललित पड़लिया, मीडिया प्रभारी सत्येंद्र सिंह नेगी, उप कोषाध्यक्ष कृष्ण कुमार पंत, दिनेश पवांर, महिला सलाहकार और बीटा 2 सेक्टर सचिव कविता रावत, मीना नेगी, आरती डबराल आदि शामिल थे।