employment-oriented-educatiON

ग्रेटर नोएडा : यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण शुक्रवार को वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संस्थागत एवं औद्योगिक भूखंडों की आवंटन प्रक्रिया पूरी की. प्राधिकरण ने मेगा इन्वेस्टमेंट के अंतर्गत मैसर्स यूफ्लेक्स लिमिटेड को सेक्टर 32 में 10 एकड़ यानी 40 हजार वर्गमीटर का औद्योगिक भूखंड आवंटित किया गया। कंपनी इकाई में 275 करोड़ रुपये निवेश करेगी और लगभग 850 लोगों को रोजगार मिलेगा। कंपनी की यूएई, मैक्सिको, इजिप्ट, नाइजीरिया, रशिया, हंगरी में शाखाएं हैं। इस इकाई में केमिकल, इंक आदि का ऊत्पादन होगा।

इसके साथ ही मैसर्स एपेक्स मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पीटल प्रालि फिरोजाबाद के आवेदन को सही पाते हुए सेक्टर 20 में पांच हजार वर्गमीटर का भूखंड आवंटित किया गया। संस्था द्वारा परियोजना पर करीब 28 करोड़ रुपये निवेश किया जाएगा और 500 लोगों को रोजगार मिल सकेगा। साथ ही प्राधिकरण ने नोएडा लोकमंच को 2000 वर्ग मीटर का भूखंड ओल्ड एज होम के लिए आवंटित किया गया है।

इसके अलावा प्राधिकरण द्वारा विले पारले केलावानी मंडल मुंबई को भी सीनियर सेकेंडरी स्कूल हेतु सेक्टर 22E में भूखंड आवंटित करने का निर्णय लिया गया। उल्लेखनीय है कि प्राधिकरण द्वारा श्री विले पारले केलावानी मंडल मुंबई को पूर्व में विश्वविद्यालय हेतु सेक्टर 22 E में भूखंड आवंटित किया गया है। यह संस्था मैनेजमेंट कॉलेज चलाती है जिसे NMIMS के नाम से जाना जाता है।