Oxygen Distribution Center in Sector 18

ग्रेटर नोएडा : कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों के लिए ओक्सीजन की लगातार मांग को देखते हुए यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण ने जेवर क्षेत्र में कोविड 19 के संक्रमण से प्रभावित होम आइसोलेशन में रहने वाले मरीजों की सुविधा के लिए गौर सिटी के आगे गांव मिर्जापुर-निलौनी शाहपुर के पास सेक्टर 18 में ऑक्सीजन आपूर्ति हेतु डिस्ट्रीब्यूशन/कलेक्शन सेंटर स्थापित किया है। यह सेंटर रविवार 9 मई से शुरू हो जाएगा। प्राधिकरण ने प्रबंधकों की डयूटी भी लगायी है।

ओएसडी शैलेंद्र भाटिया ने बताया कि सेंटर पर दो काऊंटर ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग के लिए स्थापित किये गये हैं। ऑक्सीजन गैस सिलेंडरों की रिफिलिंग के लिए आधार कार्ड की छाया प्रति, डाक्टर द्वारा जारी दवाई का पर्चा, ऑक्सीजन सेचुरेशन लेवेल रिपोर्ट व कोरोना टेस्ट रिपोर्ट जरूरी है। ऑक्सीजन गैस सिलेंडर रजिस्ट्रेशन एवं सिलेंडर जमा करने की अवधि प्रात: 10 बजे से शाम चार बजे तक रहेगी। यह सुविधा सप्ताह के सभी सात दिन रहेगी। रिफिलिंग हेतु जमा ऑक्सीजन गैस सिलेंडर की आपूर्ति 48 घंटे के अंदर सुनिश्चित की जाएगी।