aaj-ka-panchang

Aaj Ka Panchang, Aaj Ka Rashifal : 9 अक्टूबर 2021, आज का पंचांग और राशिफल

आज का पंचांग

  • दिन -शनिवार
  • संवत्सर नाम – राक्षस
  • युगाब्दः- 5123
  • विक्रम संवत- 2078
  • शक संवत -1943
  • अयन – याम्यायन
  • गोल – उत्तर
  • ऋतु – शरद
  • काल (राहु)- उत्तर दिशा
  • मास – आश्विन
  • पक्ष – शुक्ल पक्ष
  • तिथि- तृतीया
  • नक्षत्र – विशाखा
  • योग – प्रीति
  • करण- गर
  • दिशा शूल- पूर्व दिशा में
  • सूर्योदय- 6:12
  • दिनमान:- 11 घंटा 42 मिनट ।
  • आज का व्रत व विशेष:- दर्पण व सिन्दूरालक्तं व चन्द्रघंटा देवी दर्शन ।
  • आने वाला व्रत व विशेष :- कुष्मांडा देवी दर्शन व मधुपर्कं, नेत्रमण्डनम् – रविवार ।
  • अर्धप्रहरा:- (दिन के)
  • प्रातः के 6:12 से 7:38 म. 01:29 से 2:56 एवं सायं 4:23 से 5:48 तक।
  • पाक्षिक सूर्य— हस्त (हथिया) नक्षत्र में
  • सांस्कृतिक कोश : एक मुहूर्त में तीस कलाएँ होती है।
  • राहु काल :- दिन के 8:49 से 10:17 बजे तक।

आज का सुविचार  : व्यस्त रहें पर कभी भी अस्त व्यस्त नहीं रहें। क्योंकि अस्त व्यस्त रहने से जीवन का असली आनंद का अनुभूति प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

9 अक्टूबर शनिवार का राशिफल

मेष- महत्‍वपूर्ण कार्यों को दोपहर तक निपटा लें। इसके बाद परिस्थितियां प्रतिकूल हो जाएंगी। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम हो जाएगा। प्रेम मध्‍यम चल रहा है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक समय कहा जाएगा। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ- अच्‍छी स्थिति है। बस स्‍वास्‍थ्‍य पर थोड़ा ध्‍यान दें। प्रेम, व्‍यापार और संतान अच्‍छी स्थिति में दिख रहे हैं। सफेद वस्‍तु पास रखें। छात्रों का परीक्षा की दिशा में किया गया श्रम सार्थक होगा।

मिथुन- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम, प्रेम भी मध्‍यम चलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से ठीक चलते रहेंगे। कार्यक्षेत्र में थोड़ा डिस्‍टर्ब फील करेंगे। विचलित न हों। चीजें आपके पक्ष में होंगी। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क- स्‍वास्‍थ्‍य में सुधार, प्रेम में तू-तू, मैं-मैं, कलह से बचें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से आप सही चल रहे हैं। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह- स्‍वास्‍थ्‍य पहले से बेहतर, प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम चल रही है। घर में कलह की स्थिति बन रही है। मां के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आपका भी रक्‍तचाप अनियमित हो सकता है।

कन्‍या- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम की स्थिति ठीक है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चल रहे हैं। थोड़ा रुक-रुक कर काम चलेगा लेकिन ठीक चल रहे हैं। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला- स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम चल रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति सही कही जाएगी लेकिन स्‍पीड थोड़ी कम रहेगी। लाल वस्‍तु दान करें। बजरंग बली की अराधना करें।

वृश्चिक- नरम गरम बना रहेगा। बहुत अच्‍छी या बुरी स्थिति नहीं रहेगी। फिर भी स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की जरूरत है। प्रेम और संतान की स्थिति मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही चलेंगे आप।

धनु- मन परेशान रहेगा, खर्च को लेकर। स्‍वास्‍थ्‍य भी बहुत साथ नहीं देगा। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति आपकी अच्‍छी रहेगी। बजरंग बाण का पाठ करें। पीला तिलक लगाएं।

मकर- आर्थिक मामले सुलझेंगे। अच्‍छे समाचार की प्राप्ति होगी। रुका धन वापस मिलेगा। प्रेम मध्‍यम है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से करीब-करीब सही चलेंगे। लाल वस्‍तु का दान करें।

कुंभ- व्‍यापारिक दृष्टिकोण से सही समय होगा। पिता के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। कोर्ट-कचहरी में कोई रिस्‍क न लें। स्‍वास्‍थ्‍य ठीक-ठाक, प्रेम मध्‍यम, व्‍यापार अच्‍छा।

मीन- जोखिम से उबर चुके हैं। धीरे-धीरे अच्‍छे दिनों की ओर बढ़ रहे हैं। स्‍वास्‍थ्‍य फिर भी मध्‍यम दिख रहा है। प्रेम और व्‍यापार की स्थिति अच्‍छी होगी। संतान के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान देने की आवश्‍यकता है।

आचार्य बंशीधर झा