पीएमश्री राजकीय बालिका इंटर कॉलेज द्वाराहाट में डॉ भीमराव अंबेडकर जयंती धूमधाम से मनाई गई। प्रधानाचार्या सोनिका नेगी द्वारा डा० अंबेडकर के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण किया गया तथा उन्हें दलितों का मसीहा बताते हुए उनके जीवन आदर्शों पर चलने का आहवान किया गया।

कार्यक्रम का संचालन दीपा उपाध्याय द्वारा किया गया तथा प्रवीणा आर्या द्वारा अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया। शिक्षिकाओं द्वारा अंबेडकर जी के जीवन से सम्बन्धित प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए गए।

इस अवसर पर विद्यालय में भाषण, पोस्टर तथा निबन्ध प्रतियोगिता में छावाओं द्वारा प्रतिभाग किया गया। इस अवसर पर माया मेहरा, लता अधिकारी, डा० मंजू रावत, रितु उपाध्याय, सुरभि पंत तथा समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।