ventilator-prototype mahindra and mahindra

इस समय पूरी दुनिया के साथ-साथ हमारा देश भी कोरोना नामक जानलेवा बीमारी से जूझ रहा है। कोरोना का घातक वायरस इन्सान के फेफड़ों पर अटैक करता है जिसके बाद मरीज को साँस लेने में दिक्कत होती है। ऐसी स्थिति में मरीज को कृतिम साँस देने के लिए जीवन रक्षक वैंटिलेटर की सबसे ज्यादा आवश्यकता होती है। अमोमन वेंटिलेटर जैसे जीवन रक्षक उपकरण की कीमत 5-10 लाख रुपए के बीच होती है। हमारे देश में वेंटिलेटर की पहले से ही कमी है ऐसे में अगर यहाँ कोरोना का संक्रमण ज्यादा फैलता है तो फिर जीवन रक्षक उपकरण वेंटिलेटर की बहुत कमी खल सकती है। इसी को देखते हुए देश की ऑटोमोबाइल कंपनी महेन्द्रा एंड महेन्द्रा एक अच्छी खबर ले कर आया है। महेन्द्रा एंड महेन्द्रा कंपनी ने महज 48 घंटे में ऐसे ही एक वेंटीलेटर प्रोटोटाइप तैयार किया है, जिसकी कीमत मात्र 7,500 रुपये रखी गई है।

समूह के चेयरमैन आनंद महिंद्रा ने वेंटिलेटर बनाने के लिए सोशल मीडिया ट्विटर पर एक संदेश लिखा था। ग्रुप चेयरमैन द्वारा संदेश को ट्विटर पर डालने के महज 48 घंटे के भीतर वेंटिलेटर का प्रोटोटाइप तैयार कर दिया गया। टीमों का कहना है कि वेंटिलेटर काम कैसे काम करता है, इसके बारे में यह इंटरनेट पर बहुत सारे रिसर्च करने के कारण यह संभव हुआ है।

इगतपुरी और मुंबई स्थित महिंद्रा प्लांट्स की टीमों ने घातक कोरोनो वायरस से लड़ने के लिए एक वेंटिलेटर प्रोटोटाइप बनाया है।  विशेषज्ञों के फीडबैक और अधिक रिसर्च के आधार पर टीमें अब 3 और प्रोटोटाइप पर काम करेंगी। ये नए प्रोटोटाइप वज़न में हल्के और साइज़ में ज़्यादा कॉम्पैक्ट होंगे। टीमों का लक्ष्य 2 से 3 दिनों के समय में ये कार्य पूरा करना होगा। महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन आनंद महिंद्रा द्वारा ट्विटर पर अब तक टीमें क्या हासिल कर पाई हैं, इस पर एक वीडियो शेयर किया गया है।