Cheetah helicopter crash

भारतीय सेना का चीता हेलीकॉप्टर अरुणाचल प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। दोनों पायलट लापता हैं। पायलटों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है। यह सेन्गे से मिसामारी की ओर उड़ रहा था।

हादसे के वक्त हेलीकॉप्टर में पायलट और को-पायलट थे। गुवाहाटी के जनसंपर्क अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल महेंद्र रावत ने पुष्टि की है कि ऑपरेशनल सॉर्टी पर चीता हेलीकॉप्टर का आज सुबह करीब 9.15 बजे एयर ट्रैफिक कंट्रोल (एटीसी) से संपर्क टूट गया था।

इससे पहले पांच अक्टूबर 2022 को अरुणाचल प्रदेश में सेना का एक चीता हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। तवांग इलाके में हुए हादसे में एक पायलट की मौत हो गई थी। हेलिकॉप्टर तवांग में चीन से लगती सीमा के पास के अग्रिम क्षेत्र में नियमित उड़ान पर था।