upsc-topper-kanishk-katariy

नई दिल्ली: संघ लोकसेवा आयोग (UPSC) द्वारा देश की सबसे प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा 2018 की फाइनल परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को घोषित कर दिया है। कनिष्क कटारिया ने सिविल सेवा परीक्षा 2018 में प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि महिला अभ्यर्थियों में सृष्टि जयंत देशमुख टॉप पर रहीं। सृष्टि की ऑल इंडिया रैंक पांचवी रही। कनिष्क ने आईआईटी बॉम्बे से कंप्यूटर साइंस में बीटेक किया है। वहीँ सृष्टि जयंत देशमुख ने राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, भोपाल से केमिकल इंजीनियरिंग में बीई किया है।

3 जून 2018 को आयोजित सिविल सेवा परीक्षा, 2018 के लिए कुल 10,65,552 अभ्यार्थियों ने आवेदन किया था। जिनमें से 4,93,972 अभ्यर्थी (PRE.) परीक्षा में शामिल हुए। जिनमे से कुल 10,468 अभ्यर्थी ही सितंबर-अक्टूबर 2018 में हुई (Main) लिखित परीक्षा में भाग लेने के लिए उत्तीर्ण हुए। जिसके बाद फरवरी-मार्च 2019 में हुए पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए कुल 1994 अभ्यर्थियों ने सफलता प्राप्त की। `

सितंबर-अक्टूबर, 2018 में आयोजित मुख्य परीक्षा और फरवरी-मार्च, 2019 में आयोजित इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर फाइनल मेरिट जारी की गई है। जिसके अनुसार IAS, IFS और IPS पदों के लिए कुल 759 अभार्थियों के नाम घोषित किये गए हैं। जिनमे से 577 पुरुष और 182 महिलाएं हैं। इनमें से जनरल कैटेगरी के 361, ओबीसी के 209, एससी के 128 और एसटी के 61 उम्मीदवार शामिल हैं।

अनुसूचित जाति से आने वाले कनिष्क कटारिया ने प्रथम स्थान हासिल किया है। जबकि अक्षत जैन दूसरे स्थान पर और जुनैद अहमद तीसरे स्थान पर रहे हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यूपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट www.upsc.gov.in पर रिजल्ट देख सकते हैं।