पेट्रोल-डीजल के दामो में बढ़ोतरी को लेकर कांग्रेसियों का विरोध प्रदर्शन

पौड़ी गढ़वाल : युवा कांग्रेस पौड़ी के कार्यकर्ताओं में आज सरकार द्वारा किराया बढ़ोतरी व पेट्रोल-डीजल के दामो में बढ़ोतरी को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। युवा कांग्रेस पौड़ी के जिला उपाध्यक्ष आशीष नेगी ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी के कारण सबसे अधिक जो प्रभावित हुआ है वह गरीब तबका है, उत्तराखंड की भाजपा सरकार जो पूरे लॉकडाउन में कोई भी ऐसी योजना गरीबो के लिए धरातल पर नही उतार पाई, जिससे महामारी के इस दौर में आम जनमानस को कुछ राहत मिल सके। जहां एक ओर इस महामारी के कारण बड़ी संख्या में लोगो के रोजगार छिन्न गए, उनके परिवार के सामने आर्थिक संकट उत्पन्न हो गया है, वही अब भाजपा की सरकार उनको रियायत देने की बजाय उनका खून चूसने का काम कर रही है। जिसका जीता जागता उदाहरण है कि जो आम आदमी सवारी बसों में किराया कम होने के कारण अपनी यात्रा कर पाता था अब उसमे भी उत्तराखंड सरकार के द्वारा बसों के किराए में  दोगुनी, तिगुनी बढ़ोतरी करके आम जनता पर दोहरी मार की है। जहां सरकार दायित्व था कि इस महामारी में लोगो के किराए को सस्ता करके कुछ सहूलियत लोगो देते लेकिन बसों किराये में इतनी ज्यादा बढ़ोतरी कर दी है कि एक आम व्यक्ति का उसमे यात्रा करना एक सपने जैसा हो गया है। अगर सरकार के पास बसों में डीजल पेट्रोल भराने तक के पैसे नही है सरकार को भैंसा गाड़ी, और तांगा गाड़ी सेवा प्रदेश में शुरू कर देनी चाहिए क्योंकि इतने महंगे किराये में तो घोडा व तांगा गाडी ही चल सकती है।

आज युवा कांग्रेस व महिला नगर कांग्रेस द्वारा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ ठेला प्रदर्शन कर सरकार को चेताने का काम किया और मांग की की सरकार जल्द से जल्द किराया माफ़ कर व पेट्रोल डीजल के दाम कम करे जाएं जिससे की वैश्विक महामारी में लोगों को राहत मिल सके।

विरोध करने वालों में प्रदेश सचिव एनएसयूआई मोहित सिंह, आकाश रावत, नीलम रावत, रेखा भंडारी, एसपी रतूड़ी, गोदम्बरी देवी, संजना गुजराल, दीपक नौटियाल, पवन गौड आदि शामिल रहे।