lockdown-3.0

नई दिल्ली : वैश्विक महामारी का रूप ले चुके कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इतना समय बीत जाने के बावजूद भी इस बीमारी का कोई इलाज न मिल पाने के कारण देशभर में कोरोना मरीजों के बढ़ते हुए आंकड़ों को देखते हुए केंद्र सरकार ने एक बार फिर लॉकडाउन को 2 हफ्ते और आगे बढ़ाने का फैसला लिया है। गृह मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार देशभर में अभी 17 मई तक लॉकडाउन जारी रहेगा। लॉकडाउन 2।0 की मियाद तीन मई को खत्म होने वाली थी। हालांकि इससे पहले ही मोदी सरकार के जरिए देशव्यापी लॉकडाउन को दो हफ्तों के लिए बढ़ाए जाने का फैसला किया गया है। अब 4 मई से 17 मई तक ये लॉकडाउन 3.0 जारी रहेगा। गृह मंत्रालय द्वारा जारी एडवाइजरी के अनुसार गृह मंत्रालय ने आपदा प्रबंधन अधिनियम, 2005 के तहत आदेश जारी कर लॉकडाउन को 4 मई के बाद दो सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। कुछ गतिविधियाँ पूरे भारत में सभी जोन में बंद रहेंगी जिसमें हवाई मार्ग, रेल, मेट्रो और सड़क मार्ग द्वारा अंतर्राज्यीय आवागमन सहित स्कूलों, कॉलेजों, और अन्य शैक्षिक और प्रशिक्षण / कोचिंग संस्थानों का संचालन शामिल है।

लॉकडाउन 3.0 में जोनवाइज मिलेगी छूट

पूरे देश को 733 जोनों में बांटा गया है। इनमें 130 रेड जोन, 284 ऑरेंज जोन जबकि 319 ग्रीन जोन घोषित किए गए हैं। ग्रीन जोन के जिलों में नाई की दुकानें, सैलून समेत अन्य जरूरी सेवाओं और वस्तुएं मुहैया कराने वाले संस्थान भी 4 मई से खुल जाएंगे। सिनेमा हॉल, मॉल, जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स आदि बंद रहेंगे। ऑरेंज जोन में बसों के परिचालन की छूट नहीं होगी, लेकिन कैब की अनुमति होगी। ऑरेंज जोन में टैक्सियों और कैब एग्रीगेटरों को केवल 1 ड्राइवर और 2 यात्रियों के साथ अनुमति दी जाएगी। ऑरेंज जोन में इंडस्ट्रियल ऐक्टिविटीज शुरू होगी और कॉम्प्लेक्स भी खुलेंगे। जबकि रेड जोन में पहले की ही तरह आवश्यक सेवाओं को छोड़कर नाई की दुकानें, सैलून आदि बंद रहेंगे।

पिछले 24 घंटों में देशभर में 1,755 नए COVID19 पॉजिटिव मामले सामने आए हैं और 77 मौतें हुई हैं। अब तक देश में कोरोना COVID19 मामलों की कुल संख्या बढ़कर 35,365 हो गई, जिसमें से 9,064 लोग इलाज के बाद ठीक हो चुके हैं और 1,152 लोगों की मौत हो चुकी है।