foot-over-bridge-falling-near cst station

नई दिल्ली: फिल्मनगरी मुंबई से एक दुखद खबर आ रही है। प्राप्त सूचना के मुताबिक गुरुवार शाम करीब 7.30 बजे मुम्बई के छत्रपति शिवाजी महाराज टर्मिनस स्टेशन (CST) के पास एक फुट ओवर ब्रिज के अचानक गिरने से बड़ा हादसा हो गया है। इस हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। जबकि करीब 36 लोग घायल बताये जा रहे हैं। फुट ओवर ब्रिज 35 फुट ऊँचा था। जिसके नीचे नीचे बड़ी संख्या में लोग और गाड़ियाँ आवागमन कर रहे थे।

रेलवे और मुंबई पुलिस, एनडीआरएफ की टीमों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिए नजदीकी सेंट जॉर्ज हॉस्पिटल, गोकुलदास तेजपाल अस्पताल में पहुंचाया। घायलों में 5 से 6 लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अभी भी कई लोगों के मलबे में दबे होने की आशंका जताई गई है। बताया जा रहा है कि जिस समय यह हादसा हुआ उस समय पुल के उपर और नीचे बड़ी संख्या में लोग आवागमन कर रहे थे।

महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने इस हादसे में मारे गए लोगों के परिवारों के लिए 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. जबकि प्रत्येक घायल को 50,000 रुपये का मुआवजा दिया जाएगा। सीएम देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि यह हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है हमने इसकी जाँच के आदेश दे दिए हैं।

यह भी पढ़ें:

उत्तराखंड पुलिस ने एक बार फिर पेश की ईमानदारी की मिसाल