Babul Supriyo joins TMC

पश्चिम बंगाल में भाजपा को एक और बड़ा झटका लगा है। मोदी सरकार में पूर्व केंद्रीय मंत्री और आसनसोल से दो बार भाजपा के सांसद बाबुल सुप्रियो ने तृणमूल कांग्रेस का दामन थाम लिया है। बता दें कि जुलाई महीने में मोदी सरकार के कैबिनेट विस्तार में मंत्री नहीं बनाए जाने से वह नाराज चल रहे थे। ‌उसके बाद उन्होंने भाजपा से इस्तीफा दे दिया था। हालांकि बाद में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने उन्हें मना भी लिया था। उस दौरान सुप्रियो ने कहा था कि वह भाजपा के लिए ही बने हैं, कोई दूसरी पार्टी ज्वाइन नहीं करेंगे? इस बयान के बाद उम्मीद लगाई जा रही थी कि सांसद बाबुल सुप्रियो भाजपा में ही बने रहेंगे।

शनिवार को पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल ने टीएमसी सांसद अभिषेक बनर्जी और डेरेक ओ ब्रायन की मौजूदी में उन्होंने तृणमूल कांग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। टीएमसी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि वह आसनसोल से सांसद पद भी छोड़ेंगे। वह सोमवार को सीएम ममता बनर्जी से मुलाकात करेंगे। बता दें कि बीते जुलाई के महीने में पूर्व केंद्रीय मंत्री और बंगाल में बीजेपी के बड़े नेताओं में शुमार रहे बाबुल सुप्रियो ने राजनीति को अलविदा कह दिया था। बाबुल सुप्रियो के पार्टी में शामिल होने पर टीएमसी ने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय महासचिव अभिषेक बनर्जी और राज्यसभा सदस्य डेरेक ओ ब्रायन की उपस्थिति में, पूर्व केंद्रीय मंत्री और मौजूदा सांसद बाबुल सुप्रियो तृणमूल परिवार में शामिल हो गए।

हम इस अवसर पर उनका बेहद गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। बाबुल सुप्रियो ने कहा कि मैंने बीजेपी के लिए बहुत मेहनत से काम किया, लेकिन मैं बैठकर रहने के लिए तैयार नहीं हूं, मेरा मोहभंग हो गया था। उन्होंने कहा कि जब मैंने दो महीने पहले कहा था कि मैं राजनीति छोड़ना चाहता हूं तो मैं इसे लेकर गंभीर था, यह नया घटनाक्रम बीते दो-तीन दिनों में हुआ। इसलिए यह नया अवसर मिलने के बाद मैंने अपना विचार बदलने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि मैं बंगाल के विकास के लिए काम करूंगा। जब उनसे लोकसभा सीट से इस्तीफा देने के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा मैं नियमों का पालन करूंगा। जब मैं तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गया हूं तो आसनसोल सीट पर बने रहने का कोई औचित्य नहीं है।