नई दिल्ली: तीन दिन पहले जम्मू कश्मीर के पुलवामा में हुए अब तक के सबसे बड़े आतंकी हमले के बाद आज जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने बड़ा फैसला लिया है। रविवार को जम्मू-कश्मीर प्रशासन ने मीरवाइज उमर फारुख सहित राज्य के 6 अलगाववादी नेताओं और अन्य को मुहैया कराई जा रही सुरक्षा वापस ले ली है। बतादें कि जम्मू-कश्मीर में मीरवाइज उमर फारुख, शब्बीर शाह, हाशिम कुरैशी, बिलाल लोन और अब्दुल गनी बट सहित कई हुर्रियत नेताओं को पुलिस सुरक्षा मिली थी। अब इनसे यह सुरक्षा वापस ले ली गई है। इस मामले में एक अधिकारी ने बताया कि इन पांच नेताओं और अन्य अलगाववादियों को किसी भी चीज की आड़ में सुरक्षा कवच प्रदान नहीं किया जाएगा।
शनिवार को गृहमंत्री राजनाथ सिंह, राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल सहित कई अन्य अधिकारियों की सुरक्षा समीक्षा की बैठक के बाद यह फैसला सामने आया है।
यह भी पढ़ें: