Team India Squads For Australia Tour : BCCI ने आगामी ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय क्रिकेट टीमों की घोषणा कर दी है। चयनकर्ताओं ने टी-20, वनडे तथा टेस्ट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट के लिए कुल 32 खिलाड़ियों को चुना है। टीम इंडिया के विष्फोटक बल्लेबाज रोहित शर्मा का नाम तीनों फोर्मेट से गायब है। ऐसा रोहित शर्मा को आईपीएल में चोट लगने के कारण हो सकता है, इसी कारण वह पिछले दो मैच नहीं खेले हैं। उनकी जगह केएल राहुल को वनडे और टी-20 टीम में उपकप्तान बनाया गया है। जबकि टेस्ट में अजंक्य रहाणे को उपकप्तान होंगे। आईपीएल खत्म होने के बाद भारतीय टीम का ऑस्ट्रेलिया का दौरा शुरू होगा। भारत इस दौरे पर पहली बार ऑस्ट्रेलिया से डे-नाइट टेस्ट मैच भी खेलेगा।
आईपीएल में अच्छी परफॉर्मेंस दिखाने वाले कुछ खिलाडियों को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुना गया है। कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए मौजूदा आईपीएल में शानदार प्रदर्शन करने वाले वरुण चक्रवर्ती को टी-20 में शामिल किया गया है। वहीँ राजस्थान रॉयल के लिए शानदार बल्लेबाजी करने वाले विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन को भी इस टीम में जगह मिली है। जबकि शुभमन गिल और मंयक अग्रवाल को वनडे टीम में मौका दिया गया है।
टेस्ट टीम : विराट कोहली (कप्तान), मयंक अग्रवाल, पृथ्वी शॉ, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (उपकप्तान), हनुमा विहारी, शुभमन गिल, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, नवदीप सैनी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन और मोहम्मद सिराज।
वनडे टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, शुभमन गिल, केएल राहुल (उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, मयंक अग्रवाल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर।
T-टीम : विराट कोहली (कप्तान), शिखर धवन, मयंक अग्रवाल, केएल राहुल(उपकप्तान और विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, मनीष पांडे, हार्दिक पांड्या, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंग्टन सुंदर, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी, दीपक चाहर और वरुण चक्रवर्ती।
#TeamIndia Test squad: Virat Kohli (Capt), Mayank Agarwal, Prithvi Shaw, KL Rahul, Cheteshwar, Ajinkya(vc), Hanuma Vihari, Shubman Gill, Saha (wk), Rishabh Pant (wk), Bumrah, Mohd. Shami, Umesh Yadav, Navdeep Saini, Kuldeep Yadav, Ravindra Jadeja, R. Ashwin, Mohd. Siraj #AUSvIND
— BCCI (@BCCI) October 26, 2020