नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच रविवार दोपहर से जारी मुठभेड़ में सेना के जवानों ने जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया है। हालाँकि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस के DSP अमन ठाकुर सहित सेना का एक जवान शहीद हो गया है। जबकि एक मेजर सहित दो अन्य जवानों के घायल होने की भी सूचना है।
बताया जा रहा है कि रविवार को सुरक्षा बलों को कुलगाम के तुरीगाम में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तारिगाम क्षेत्र को घेर लिया और ऑपरेशन शुरु कर दिया। इसीबीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया। इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस उपाधीक्षक अमन ठाकुर गंभीर रूप से जख्मी हो गए। उनके अलावा सेना के तीन जवान घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए सैन्य अस्पताल ले जाया गया। DSP अमन ठाकुर व हवालदार सोमबीर ने सैन्य अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया। उनके अलावा इस मुठभेड़ में घायल हुए एक मेजर और एक अन्य जवान अब खतरे से बाहर हैं। अमन ठाकुर 2011 बैच के अधिकारी थे और पिछले डेढ़ साल से जम्मू-कश्मीर पुलिस के आतंकवाद निरोधक शाखा में थे।
यह भी पढ़ें:
कश्मीर में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया, मुठभेड़ जारी, दो जवानों के घायल होने की खबर