lok-sabha-election-2019

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के वोटों की गिनती शुरू हो गई है। शुरूआती रुझानों को देखकर लग रहा है कि एग्जिट पोल सही साबित होने जा रहे है। हालाँकि अभी बहुत शुरूआती रुझान हैं पर जिस तरह से रुझानों में NDA लगातार आगे बढती दिख रही है। उसको देखकर साफ तौर पर कहा जा सकता है कि अबकी बार भी मोदी सरकार ही बनने जा रही है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी वाराणासी से आगे चल रहे हैं। जबकि अमेठी से कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पीछे चल रहे हैं, वहां बीजेपी की स्मृति ईरानी आगे चल रही हैं।

लोकसभा चुनाव 2019 के रुझान/ परिणाम

PARTY

LEADINGWON

TOTAL

NDA

33114345

UPA

91

2

93

OTHERS

102

2

104

TOTAL542/ 542

0

542