lok-sabha-election-2019

निर्वाचन विभाग द्वारा शुक्रवार रात को जारी अपडेटेड आंकड़ों के मुताबिक उत्तराखंड में बृहस्पतिवार को हुए लोकसभा चुनाव में कुल 61.50 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे अधिक मतदान हरिद्वार लोकसभा और सबसे कम मतदान अल्मोड़ा लोकसभा सीट पर हुआ है।

इससे पहले बृहस्पतिवार को शाम पांच बजे तक के आंकड़ो के मुताबिक उत्तराखंड में कुल मिलाकर 57.85% मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. टिहरी गढ़वाल सीट पर 54.38%, पौड़ी गढ़वाल सीट पर 49.89%, अल्मोड़ा सीट पर 48.78%, नैनीताल सीट पर 66.39% और हरिद्वार सीट पर सबसे अधिक 66.24% वोट पड़े.

उत्तर प्रदेश में कुल मिलाकर 62.70% वोटिंग हुई.

गौतमबुद्ध नगर में 62.70 %, गाजियाबाद में 57.60%, बागपत में 63.90%, मुज्जफरनगर में 66.66%, सहारनपुर में 70.68%, बिजनौर 65.40%, मेरठ में 63 %, कैराना में 62.10%.

5 बजे तक यूपी में 59.77% और उत्तराखंड में 57.85% मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान अंतिम दौर पर चल रहा है. हालाँकि उत्तराखंड में मतदान शाम 5.00 बजे समाप्त हो चुका है. जबकि यूपी में शाम 6.00 बजे मतदान बंद हो जायेगा और देश के 20 राज्यों के 91 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे 1279 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला EVM में बंद  हो जायेगा. जो सीधे 23 मई को खुलेगा. उतराखंड में 57.85% मतदान हुआ.

गौतमबुद्ध नगर सीट पर शाम 5 बजे तक 57.63 % मतदान हो चुका है. नोएडा में 49.33%, दादरी में 57.35% तथा जेवर विधानसभा क्षेत्र में 66.09% मतदान हुआ. गाजियाबाद में 53%, बागपत में 60%, मुज्जफरनगर में 62.29%, सहारनपुर में 63%, बिजनौर 60.6%,मेरठ में 59.4%, कैराना में 60%

Bihar: 50.26% Telangana: 60.57% Meghalaya: 62% Uttar Pradesh: 59.77% Manipur: 78.20% Lakshadweep: 65.9% Assam: 68%

दोपहर 3 बजे तक यूपी में 50.86% और उत्तराखंड में 46.59 % मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान मतदान लगातार जारी है. दोपहर में गर्मी के चलते मतदान में थोडा कमी आई थी. परन्तु अब 4 बजे के बाद एक बार फिर से पोलिंग बूथों पर मतदाताओं की भीड़ बढ़ने लगी है. सहारनपुर में 3 बजे तक 54.18%, कैराना में 52.40%, मुज्जफरनगर में 50.60%, बिजनौर में 50.80%, मेरठ में 51%, बागपत 51.20%, गाजियाबाद में 47% तथा गौतमबुद्ध नगर में 49.72% मतदान हो चुका है.

उत्तराखंड के हरिद्वार में 3 बजे तक 61% वोटिंग हो चुकी थी.

1 बजे तक यूपी में 39% और उत्तराखंड में 41.41 % मतदान

लोकसभा चुनाव 2019 के पहले चरण का मतदान आज 11 अप्रैल प्रातः 7.00 से शुरू हो गया है. पहले चरण में उत्तराखंड की पाँचों तथा उत्तर प्रदेश की 8 लोकसभा सीटों के लिए मतदान जारी है. अगर देश की बात करें तो आज देशभर में 20 राज्यों की कुल 91 लोकसभा सीटों पर वोटिंग जारी है. प्राप्त जानकारी के अनुसार दिन के 1 बजे तक उत्तराखंड में 5 सीटों पर 41.27% मतदान हो चुका है. उत्तर प्रदेश की 8 सीटों पर भी जबरदस्त मतदान जारी है. उत्तर प्रदेश में अब तक कुल 39% वोटिंग हो चुकी है.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा क्षेत्र में 1 बजे तक 40.41% मतदान हो चुका था.

गौतमबुद्ध नगर लोकसभा के अंतर्गत नोएडा में 35%, दादरी में 40.43% तथा जेवर में 45.81% वोटिंग 1 बजे तक हो चुकी थी. उत्तर प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, बागपत, मेरठ, कैराना, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और बिजनौर सीट पर वोटिंग चल रही है. जबकि उत्तराखंड की सभी पांच सीटों टिहरी गढ़वाल, गढ़वाल, अल्मोड़ा, नैनीताल-ऊधमसिंहनगर, हरिद्वार पर मतदान चल रहा है. अभीतक का मतदान शांतिपूर्ण चल रहा है. कहीं से भी किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं है.