lockdown-in-up

UP LOCKDOWN NEW FORMULA :  प्रदेश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को रोकने के लिए योगी सरकार ने अब लॉकडाउन का नया फॉर्मूला निकाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अब यूपी में हर शनिवार और रविवार को लॉकडाउन रहेगा। यूपी में शनिवार और रविवार को बाजार तथा दफ्तर बंद रहेंगे। यानी प्रदेश में सभी बाजार और दफ्तर हफ्ते में केवल पांच दिन ही खुलेंगे। कोरोना संकट से निपटने के लिए यह नया प्लान लागू करने का फैसला ले लिया गया है। हालांकि यूपी सरकार की ओर से दफ्तरों को बंद रखने को लेकर अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।

बताया जा रहा है कि स्वच्छता और सैनिटाइजेशन के लिए शनिवार और रविवार बाजार खोलने पर प्रतिबंध रहेगा। अवनीश अवस्थी अपर मुख्य सचिव ने बताया है कि आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाकी सब बाजार व माल व अन्य भीड़ भाड़ वाली गतिविधियां बंद रहेंगी।

प्रदेश में शुक्रवार रात से सोमवार सुबह 5 बजे तक करीब 55 घंटे के लॉकडाउन के बाद अब हर हफ्ते में दो दिन का लॉकडाउन करने का निर्णय लिया गया है। मिनी लॉकडाउन के तहत प्रदेश में अब सिर्फ पांच दिन कार्यालय तथा बाजार खुलेंगे। यानी कोरोना के संक्रमण काल तक प्रदेश में फाइव डे वीक के तहत काम होगा। बता दें कि उत्तर प्रदेश में अब तक कोरोना संक्रमण के 35 हजार से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं.