जम्मू-कश्मीर के कुलगाम में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ की खबर आ रही है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक सेना के जवानों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। हालाँकि इस मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सेना के दो जवानों के घायल होने की भी सूचना है।
बताया जा रहा है कि रविवार को सुरक्षा बलों को कुलगाम के तुरीगाम में कुछ आतंकवादियों के छिपे होने की खबर मिली थी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने तारिगाम क्षेत्र को घेर लिया और ऑपरेशन शुरु कर दिया। इसीबीच आतंकवादियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी, जिसके बाद सुरक्षाबलों ने जवाबी कार्रवाई में दो आतंकियों को मार गिराया। मुठभेड़ अब भी जारी है। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस सहित सेना के दो जवान घायल हुए हैं। दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
यह भी पढ़ें:
पुलवामा अटैक: एक मैसेज से बच गई सैनिक की जान, CRPF की उसी बस में सवार था ये जवान