ईस्टर संडे के मौके पर पड़ोसी देश श्रीलंका की राजधानी कोलंबो बम धमाकों से दहल गई है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक राजधानी कोलम्बो के 3 चर्च तथा 3 पांच सितारा होटलों में एक के बाद एक सीरियल बम धमाके हुए। 6 अलग-अलग जगहों पर एक के बाद एक बम धमाकों में 100 से ज्यादा लोगों की मौत की खबर है जबकि 300 से ज्यादा लोग घायल बताये जा रहे है। सूत्रों के मुताबिक इन हमलों में मरने वालों की संख्या 100 भी कहीं ज्यादा संख्या हो सकती है। सूत्रों के मुताबिक अब तक मरने वालों की संख्या 129 पहुँच चुकी है।
सूत्रों के मुताबिक आज सुबह स्थानीय समयानुसार करीब 8:45 बजे पहला धमाका कोलंबो में सैंट एंटनी चर्च और दूसरा धमाका राजधानी के बाहर नेगोम्बो कस्बे के सेबेस्टियन चर्च में हुआ। जबकि तीसरा धमाका पूर्वी शहर बाट्टिकालोआ के चर्च में हुआ। इसके अलावा 3 पांच सितारा होटलों द शांगरी ला, द सिनामॉन ग्रैंड और द किग्सबरी में भी ब्लास्ट हुए हैं। बताया जा रहा है कि चर्चों में यह धमाके उस समय हुए जब बड़ी संख्या में लोग ईस्टर की प्रार्थना के लिए एकत्र हुए थे। अभी तक किसी भी संगठन ने इन धमाकों की जिम्मेदारी नहीं ली है।
#UPDATE AFP news agency: Hospital sources,’Death toll in Sri Lanka blasts rises to 129′.
— ANI (@ANI) April 21, 2019
आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे पर भीषण सड़क दुर्घटना, 7 की मौत, 34 घायल