union budget 2025-26: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज केंद्रीय बजट 2025-26 पेश किया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में कई चीजों को सस्ता करने का एलान किया है। उन्होंने इलेक्ट्रिक व्हीकल पर टैक्स घटाने का एलान किया है। इससे इलेक्ट्रिक गाड़ियां खरीदना सस्ता हो जाएगा। वित्त मंत्री के टैक्स से जुड़े एलान के बाद मोबाइल और बैटरी, कपड़ा, कैंसर की 36 दवाएं, लेदर जैकेट और कई इलेक्ट्रिक उपकरणों खरीदना आसान हो जाएगा। वित्त मंत्री ने कहा कि यह बजट ‘विकसित भारत’ की दिशा में देश की आकांक्षाओं को गति देने के लिए समर्पित है।

बजट 2025: किन चीजों के दाम होंगे सस्ते?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2025-26 पेश करते हुए कई वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी में कटौती की घोषणा की है, जिससे कुछ चीजों के दाम कम होने की उम्मीद है। खासतौर पर इलैक्ट्रॉनिक्स, दवाइयों और इलेक्ट्रिक गाड़ियों से जुड़ी वस्तुएं अब सस्ती हो जाएंगी।

बजट में यह आइटम हुए सस्ते

  • 36 जीवनरक्षक दवाएं
  • कैंसर की दवाएं
  • इलेक्ट्रिक गाड़ी
  • मोबाइल फोन
  • मोबाइल फोन बैटरी
  • LED टीवी
  • मेडिकल उपकरण
  • भारत में बने कपड़े
  • 82 सामानों से सेस हटा
  • लेदर जैकेट
  • जूते
  • बेल्ट
  • पर्स
  • ईवी वाहन
  • फिश पेस्ट

कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं होंगी सस्ती

सरकार ने 36 जीवनरक्षक दवाओं को बेसिक कस्टम ड्यूटी से पूरी तरह छूट देने की घोषणा की है। इसका फायदा उन मरीजों को मिलेगा जो कैंसर और अन्य गंभीर बीमारियों की दवाएं खरीदते हैं।

इलेक्ट्रॉनिक सामान होगा सस्ता

वित्त मंत्री ने इलेक्ट्रॉनिक वस्तुओं पर कस्टम ड्यूटी 5% करने की घोषणा की है। खासकर टीवी और मोबाइल फोन के ओपन सेल और अन्य कंपोनेंट्स पर बेसिक कस्टम ड्यूटी में कमी की गई है, जिससे इनके दाम घट सकते हैं।

ईवी बैटरियां होंगी सस्ती

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV) से जुड़े 35 और वस्तुओं को कस्टम ड्यूटी से छूट दी गई है। इसके अलावा, मोबाइल फोन बैटरियों के लिए भी 28 वस्तुओं को छूट की सूची में जोड़ा गया है। इसका फायदा ईवी और मोबाइल बैटरियों की कीमतों में गिरावट के रूप में देखने को मिल सकता है।

बजट 2025 में क्या हुआ महंगा

  • फ्लैट पैनल डिस्प्ले, टीवी डिस्प्ले
  • फैबरिक (Knitted Fabrics)

इंटरेक्टिव फ्लैट पैनल डिस्प्ले पर सरकार ने कस्टम ड्यूटी 10 से बढ़ाकर 20 फीसदी कर दी है। इसलिए अब यह महंगा हो जाएगा। इससे स्मार्ट व्हाइट बोर्ड महंगा हो जाएगा, जो स्कूलों में स्मार्ट क्लासेज और दफ्तरों में प्रेजेंटेशन के काम आता है।

गोल्ड और सिल्वर की कीमतों पर नहीं होगा असर

2024 के बजट में सोने और चांदी पर कस्टम ड्यूटी को 6% तक घटाने का प्रस्ताव रखा गया था। हालांकि, बजट से पहले सोने और चांदी के दाम बढ़े हुए नजर आ रहे हैं। सरकार ने इस बार बजट में सोने-चांदी में इंपोर्ट ड्यूटी में कोई बदलाव नहीं किया है।