नोएडा: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ कार्यक्रम देशभर में काफी लोकप्रिय हो रहा है। रविवार 27 अगस्त को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ‘मन की बात’ का 104वां संस्करण था जिसे सुनने के लिए नोएडा के लोगों में भी खासा उत्साह देखा गया।
नोएडा में भाजपा के जिलाध्यक्ष मनोज गुप्ता के नेतृत्व में प्रधानमंत्री के मन की बात को सभी बूथों पर देखा और सुना गया। सेक्टर 34 नोएडा के नर विहार में भाजपा नेत्री पूजा भट्ट के आवास पर स्थानीय लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम को देखा और सुना। पूजा भट्ट ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन की बात कार्यक्रम से हमें भी देश को जानने और समझने का अवसर मिलता है।
इस अवसर पर नोएडा भाजपा की सोशल मीडिया सह-संयोजक रचना जैन, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के पूर्व प्रचारक प्रवीन शर्मा, पंकज भट्ट, अंकित सिंह, अतुल लूथरा, गिरीश गोविल,कुंज बिहारी शर्मा, राजीव सिंह , अनुराग वाजपेयी, वल्लभ जी, विजय कुमार, कुंदन कुमार, सुरिंदर सिंह बिष्ट, अर्जुन माथुर आदि लोग उपस्थित थे।