India-Australia-series

Ind vs AUS Live Cricket Score: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई भारतीय क्रिकेट टीम को दूसरे एक दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच भी हार का मुंह देखना पड़ा। मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने लगातार दूसरे मैच में टीम इंडिया को 51 रनों से करारी शिकस्त देकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर सीरीज कब्जा ली है। इससे पहले 27 नवम्बर को सिडनी में खेले गए पहले वनडे इंटरनेशनल मैच में भी ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 66 रनों से हरा दिया था।

आज सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान आरोन फिंच ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों ने एक बार भारतीय गेंदबाजों की बुरी तरह धुनाई करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 389 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की ओर से स्टीव स्मिथ मात्र 64 गेंदों में 104 रनों की शानदार पारी खेली। स्मिथ की यह लगातार दूसरी सेंचुरी हैं। इससे पहले भी स्टीव स्मिथ ने दो दिन पर्व ही पहले वनडे में 66 गेंदों में 105 रनों की तूफानी पारी खेली थी। उसके अलावा डेविड वार्नर ने 77 गेंदों में 83 रन, कप्तान एरोन फिंच ने 66 गेंदों में 60 रन, युवा बल्लेबाज मार्नस लाबुशैन ने 61 गेंदों में 70 रन तथा ग्लेन मैक्सवेल मात्र 29 गेंदों में 63 रनों  की तूफानी पारी खेलकर टीम इंडिया के गेंदबाजों की धज्जियाँ उड़ा दी।

भारतीय गेंदबाज एक बार फिर महंगे साबित हुए। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 9 ओवर में 73 रन देकर 1 विकेट लिया जबकि दुनिया के बेहतरीन गेंदबाजों में शुमार जसप्रीत बुमराह ने 1 विकेट लेने के लिए 79 रन लुटा दिए। इसके अलावा युवा तेज गेंदबाज नवदीप सैनी ने 7 ओवर में 70 रन दिए जबकि युजवेंद्र चहल ने 9 ओवर में 71 रन लुटाए। रविंद्र जडेजा ने 10 ओवर में 60 रन दिए, हार्दिक पंड्या ने 4 ओवर गेंदबाजी की और 24 रन देकर एक विकेट झटका। जबकि मयंक अग्रवाल ने एकमात्र ओवर में 10 रन लुटाए।

390 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतारी टीम इंडिया कप्तान विराट कोहली (89) और केएल राहुल (76) की पारियों के बावजूद 50 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 338 रन ही बना सकी। स्टीव स्मिथ को उनकी बेहतरीन पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। सीरिज का तीसरा और आखिरी वनडे मैच 2 दिसम्बर को कैनबरा में खेला जायेगा। करीब 9 महीने बाद पहली अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेल रही भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा।