george-munsey-of-scotland-

नई दिल्ली: जब से फटाफट क्रिकेट यानी T20 की शुरुआत हुई तब से क्रिकेट में कुछ भी असम्भव नहीं रह गया है। इस फ़ॉर्मेट में रोज नए रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते है। ऐसा ही एक अन ऑफिशयल T20 मैच इंग्लैंड मेंखेला गया। जहाँ स्कॉटलैंड के बल्लेबाज जार्ज मुंसे ने ग्लोसेस्टरशायर सेकेंड इलेवन टीम के लिए खेलते हुए न सिर्फ 25 गेंदों पर शतक लगाकर इतिहास रचा, बल्कि अपनी इस तूफानी पारी के दौरान एक ओवर में छह छक्के लगाने का भी कारनामा करते हुए 39 गेंदों में 147 रन कूट डाले।

ग्लोसेस्टरशायर सेकंड इलेवन और बाथ सीसी के बीच हुए एक अनाधिकारिक टी-20 मैच में जार्ज मुंसे ने 39 गेंदों पर 147 रनों की विस्फोटक पारी खेली। मुंसे ने अपनी ऐतिहासिक पारी में पांच चौके और 20 छक्के लगाए। मुंसे ने पहली 17 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा और उनके बाद अगली आठ गेंदों पर अगले 50 रन पूरे किए। इस दौरान जॉर्ज ने एक ओवर में 6 छक्के भी जड़े। मुंसे की इस विस्फोटक पारी की बदौलत ग्लोसेस्टरशर ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 326 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया।

इससे पहले टी20 क्रिकेट में सबसे तेज सैकड़ा जड़ने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के बल्लेबाज क्रिस गेल के नाम है। गेल ने आईपीएल में पुणे के खिलाफ 30 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया था।

यह भी पढ़ें: