टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 5-0 से हराकर रचा इतिहास

रविवार को न्यूजीलैंड के माउंट मॉनगनुई के बे ओवल स्टेडियम में खेले गए 5 मैचों की टी-20 सीरीज के आखिरी मैच में टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को 7 रन से हरा दिया है। इस जीत के साथ ही टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहली बार 5 मैचों की टी-20 सीरीज में क्लीन स्वीप कर इतिहास रच दिया है। कप्तान विराट कोहली की अनुपस्थिति में आखिरी मुकाबले T 20 मुकाबले में रविवार को टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। रोहित शर्मा (60) और केएल राहुल (45) की पारियों की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ 3 विकेट पर 163 रन बनाए। रोहित ने रिटायर्ड हर्ट होने से पहले 41 गेंदों पर 60 रन बनाए, जिसमें तीन चौके और इतने ही छक्के शामिल हैं। जबकि केएल राहुल ने 33 गेंदों में 45 रनों की एक और बढ़िया पारी खेली. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 31 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाए। जवाब में न्यू जीलैंड की टीम 9 विकेट पर 156 रन ही बना सकी। भारत की तरफ से तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवरों में मात्र 12 रन देकर तीन अहम विकेट लिए। इसके अलावा नवदीप सैनी और शार्दुल ठाकुर ने दो-दो विकेट लिए। एक विकेट स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर को मिला। इस तरह टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड को उसके घर में 5-0 से हराकर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया 5 मैचों की किसी द्विपक्षीय टी20 सीरीज के सभी मैच जीतने वाली विश्व की पहली टीम बन गई है।

सलामी बल्लेबाज केएल राहुल ने न्यूजीलैंड के खिलाफ माउंट माउंगानुई में खेले गए 5वें मुकाबले में 33 गेंदों में 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 45 रन बनाने के दौरान कप्तान विराट कोहली का एक खास रेकॉर्ड अपने नाम किया।  न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 मैचों की सीरीज के दौरान राहुल ने कुल 224 रन बनाए, जो किसी भी द्विपक्षीय सीरीज में भारतीय बल्लेबाज का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है।