aryan kandari devansh nautiyal

श्रीनगर गढ़वाल : विगत कुछ वर्षों से उत्तराखंड के युवक एवं युवतियां राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्हीं में से दो प्रतिभावान युवा खिलाडी श्रीनगर गढ़वाल से भी हैं। श्रीनगर गढ़वाल के दो युवाओं ने एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतकर न सिर्फ श्रीनगर बल्कि उत्तराखंड सहित पूरे देश का नाम रोशन किया है। पावर लिफ्टर आर्यन कंडारी तथा देवांश नौटियाल ने किर्गिस्तान में आयोजित हुई एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर देश का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ऊँचा किया है। दोनों युवाओं की इस उपलब्धि से श्रीनगर गढ़वाल में खुशी का माहौल है और लोग परिजनों को बधाई दे रहे हैं।

आर्यन कंडारी ने एशियन चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए डेड लिफ्ट में एक गोल्ड और पावर लिफ्टिंग में ओवरऑल एक गोल्ड और बेस्ट लिफ्टर का खिताब भी अपने नाम किया है। जबकि देवांश नौटियाल ने भी एशियन पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप में एक गोल्ड मेडल जीता है। आर्यन कंडारी इससे पहले भी उत्तराखंड पावर लिफ्टिंग में दो गोल्ड मेडल जीत चुके हैं। आर्यन कंडारी मूल रूप से जनपद रुद्रप्रयाग के ग्राम बामसू के रहने वाले हैं। हाल ही में वह घसिया महादेव श्रीनगर में निवासरत हैं।

आर्यन के पिता वासुदेव कंडारी ने बताया कि आर्यन कंडारी का सपना देश के लिये ओलंपिक में गोल्ड जीतने का है। आर्यन ने 12 साल की उम्र से ही पावर लिफ्टिंग शुरू कर दी थी। यहां तक पहुंचने के लिए दिन रात मेहनत की है। आर्यन को इस सफलता के लिए देवभूमिसंवाद की ओर से हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

वहीँ देवांश नौटियाल भी लगातार तीन बार सब जूनियर नेशनल पावर लिफ्टिंग में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश ने सेंट थेरेसास कॉन्वेंट स्कूल श्रीनगर से पढाई की है। देवांश की माता श्रीमती शैला नौटियाल राजकीय प्राथमिक विद्यालय रानीहाट (टिहरी गढ़वाल) में शिक्षिका हैं, एवं पिता दीपक नौटियाल श्रीनगर के प्रसिद्ध व्यवसाई हैं।

देवांश के मामा शिवम डंगवाल जो कि राजकीय इंटर कॉलेज मौजखाल में शिक्षक हैं, देवांश को लगातार अच्छे प्रदर्शन के लिए प्रेरित करते रहते हैं। देवांश इससे पूर्व भी अन्य कई प्रतियोगिताओं में गोल्ड मेडल जीत चुका है। देवांश की इस सफलता पर उनके माता-पिता, मामा शिवम डंगवाल, शिक्षक संतोष पोखरियाल, राजकीय शिक्षक संघ के पूर्व मंडलीय प्रवक्ता महेंद्र सिंह नेगी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के जिला मंत्री मुकेश काला सहित अनेक शिक्षकों एवं नगर वासियों ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। देवभूमि संवाद की ओर से देवांश को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।