अंतर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक सरोकारों के तहत माउंटेन पीपुल फाउंडेशन और जिला होम्योपैथिक चिकित्साधिकारी, गाजियाबाद‘ की संयुक्त स्वास्थ्य पहल से निशुल्क होम्योपैथिक साप्ताहिक स्वास्थ्य एक अक्टूबर 2022 से 07 अक्टूबर 2022 तक सुबह 10.30 से 1 बजे तक माउंटेन पीपुल फाउंडेशन, सैक्टर–5, प्लॉट न. 527, मोहन मिकिन्स सोसाइटी, वसुंधरा, गाज़ि, उ.प्र., (Mobile no.9873435362), संस्था में किया जाएगा। इस शिविर में विभिन्न बीमारियों की जांच के साथ ही परामर्श भी निशुल्क दिया जाएगा। शिविर में डॉ उमेश चंद्र पंत एवं उनकी टीम मरीजों का उपचार करंगें। वहीं मरोजों को दवाइयां भी निशुल्क दी जाएगी। शिविर में पुरानी से पुरानी बीमारियों जिसमें दमा, सोरायसिस, सफ़ेद दाग, शुगर, बी.पी., नजला, थायरॉयड  व जोड़ों के दर्द सहित तमाम बीमारियों की जांच व उपचार चिकित्सकों की ओर से किया जाएगा, बता दें की माउंटेन पीपुल फाउंडेशन की ओर से वरिष्ठजनों को स्वस्थ्य बनाने के लिए सालों से प्रयास किया जा रहा है।

डॉ उमेश पंत का संकल्प हर घर तक होमियोपैथिक को पहुचाने का है। संस्था सालों से अब तक लगभग तीन लाख से अधिक लोगों को प्रीवेंटिव बूस्टर दवा, परामर्श, ‘नशा मुक्ति‘, ‘कैंसर जागरूकता,  ‘कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान’, मानसिक-शिक्षा एवं काउंसलिंग देने का कार्य निशुल्क स्वास्थ्य अभियान के तहत 238  छोटे-बड़े शिविर के माध्यम से कर चुकी है। होमियोपैथिक ही वो पददती है जो धीरे धीरे दूषित मन और तन को शुद करने की एक उतम चिकित्सा व्यस्व्स्था हैं जो शारीरिक और मानसिक संतुलन को बनाए रखने में महतावपूर्ण भूमिका निभाती है।

संस्था द्वारा बनाया गया विशेष हैल्थ मॉडल जिसमें शारीरिक, मानसिक, समाजिक, आध्यात्मिक, महिलाओं और बच्चों को स्वास्थ्य शिक्षा एवं स्वच्छता के बारे में भी जागरूक करना सभी गतिविधियों को प्रतिदिन सरोज पंत के मार्ग निर्देशन में उनकी टीम द्वारा की जाती है।  उमंग पंत एवं शक्ति पंत ने स्वस्थ रहने के लिए बुजुर्गों, बच्चों एवं महिलाओं को योग, ध्यान, मंत्र, शंख क्रिया के कुछ आसन एवं क्रियाओं को भी दैनिक जीवन में अपनाने के लिए जागरूक किया।  संस्था का उद्देश ‘पहला सुख निरोगी काया’ के मंत्र को देश के कोने कोने तक पहुंचाना है।