husband killed girlfriend along with his wife

Greater Noida News: ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थानाक्षेत्र में दुर्घटना का रूप देकर युवती पर कार चढ़ाकर हत्या करने वाले पति-पत्नी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त स्कॉर्पियो गाड़ी और मृतका का मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपी दंपत्ति ने योजना बनाकर की गयी हत्या को दुघर्टना का रूप देने का प्रयास किया था। मृतका काफी दिनों से आरोपी के साथ रिलेशन में रह रही थी। जब उसने प्रॉपर्टी में हिस्सा मांगा तो पति पत्नी ने मिलकर हत्या कर दी।

डीसीपी ग्रेटर नोएडा साद मिया खान ने पत्रकारो को बताया कि बीते 18 जनवरी को गांव चौडा सादपुर सेक्टर 22 नोएडा निवासी एक महिला ने नॉलेज पार्क कोतवाली में अपनी बेटी काजल की सड़क दुर्घटना में मृत्यु होने की रिपोर्ट दर्ज करायी थी। पुलिस ने स्कार्पियो कार नं डीएल 8 सी एपी 3470 के चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस को कुछ शक होने पर मामले की गहराई से जांच की गयी। तो पता चला कि सड़क हादसा नहीं है बल्कि हत्या की गयी है। घटना से संबंधित अभियुक्त शिव पांडे निवासी ग्राम पांडेपुर थाना लम्भुहा जिला सुल्तानपुर व उसकी पत्नी प्रतिमा को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कोर्पियो डीएल8 सीएपी 3470 बरामद की है। जांच में पता चला कि शिव पांडे मृतका काजल के साथ लगभग एक साल से रिलेशन में पति पत्नी की तरह रहा था। शिव पांडे पहले से शादी शुदा था, परंतु उसने काजल को कोई जानकारी नहीं दी थी। शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा को भी मृतका काजल के बारे में जानकारी नही थी। लगभग दो माह पूर्व शिव पांडे की पत्नी प्रतिमा व मृतका काजल को एक दूसरे के संबंध के बारे में पता चला। उसके बाद शिव पांडे, प्रतिमा व काजल के बीच रोजाना झगड़ा होने लगा।

उसके बाद शिव पांडे जब काजल से मिला तो उसने उसकी प्रॉपर्टी में हिस्सा लेने के लिए व स्कार्पियो कार बेचकर उसमें से भी हिस्सा लेने के लिए दबाव बनाया। इसकी जानकारी जब प्रतिमा को लगी तो, शिव पांडे व प्रतिमा ने मिलकर काजल को एक्सीडेंट के जरिये मारने की योजना बनायी। गत 16 जनवरी को शिव पांडे ने काजल को कॉल व मैसेज करके तुगलपुर बुलाया। शिव पांडे व उसकी पत्नी प्रतिमा अपनी कार से आये और काजल की हत्या करने के इरादे से उसके ऊपर कार चढ़ा दी। जिससे काजल चौहान की मौत हो गयी थी। उसके बाद शिव व उसकी पत्नी प्रतिमा फरार हो गये थे। पुलिस ने जब इस पूरे मामले की तहकीकात की तो सीसीटीवी फुटेज व अन्य साक्ष्यों से शिव पांडे और उसकी पत्नी प्रतिमा की संलिप्तता सामने आई। इसके बाद पुलिस ने आज दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही हत्या में इस्तेमाल स्कॉर्पियो कार और काजल का मोबाइल फोन बरामद कर लिया। पुलिस ने एक्सीडेट को अब हत्या की धाराओं में दर्ज किया है।