World Clubfoot Day

World Clubfoot Day : पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड हेल्थ (चाइल्ड पीजीआई)  नोएडा में में विश्व  क्लबफुट  दिवस (7 जून)  के उपलक्ष्य में मंगलवार को ‘ हैप्पी चिल्ड्रेन-हैप्पी फैमिली’ थीम पर मैजिक शो का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम में संस्थान के निदेशक प्रो. अजय सिंह ने कहा कि क्लबफुट एक जन्मजात विकार है, इससे घबराने की जरूरत नहीं है। प्लास्टर और सर्जरी के माध्यम से क्लब फुट का संपूर्ण उपचार उपलब्ध है। इसलिए मन में शंका न पालें और इसका उपचार कराएं। संस्थान के बाल अस्थि रोग विभाग में क्लबफुट का संपूर्ण उपचार उपलब्ध है। संस्थान में 50 से ज्यादा मरीज प्रतिवर्ष इसके उपचार के लिए पंजीकृत किए जा रहे हैं।

कार्यक्रम में संस्थान के डीन प्रो. डी के सिंह ने कहा-जब किसी के घर में इस विकृति से ग्रसित कोई शिशु पैदा होता है तो घरवालों की खुशी कम हो जाती है, किंतु इसका उपचार विशेष प्रकार के प्लास्टर द्वारा किया जाता है। अतः इससे घबराएं नहीं इसका उपचार कराएं।

कार्यक्रम के संयोजक डॉ अंकुर अग्रवाल, अस्थि रोग विभाग ने कहा चाइल्ड पीजीआई बच्चों के सुख-दुख दोनों का साथी है। यह मैजिक शो बाल मरीजों और उनके परिवार के लोगों के चेहरे पर खुशी लाने का एक प्रयास है। विश्व क्लब फुट दिवस डा. इग्नासिओ पोंसेटी  के जन्म दिवस के अवसर पर मनाया जाता है। डा. इग्नासिओ क्लबफुट के उपचार के पोंसेटी मेथड के जनक भी है।

इस अवसर पर क्योर क्लबफुट इंडिया की कोऑर्डिनेटर हर्षिता ने क्लब फुट के उपचार में उनकी संस्था द्वारा दी जाने वाली सहायता के विषय में बताया। कार्यक्रम में जानेमाने जादूगर राज ने जादू के खेल का प्रदर्शन किया, जिसमें ओपीडी में आने वाले बाल मरीजों के साथ उनके तीमारदारों ने भी प्रतिभाग किया और विभिन्न जादू के खेलों का आनन्द उठाया गया। इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक, डॉ आकाश राज, डॉ. सुमी नंदवानी सहित अन्य संकाय सदस्य उपस्थित रहे।