पौड़ी: विकास खंड पौड़ी के गाड़ का महरगांव में ग्राम्य विकास विभाग व जलागम प्रबंधन विभाग द्वारा आयोजित जल उत्सव जल संरक्षण अभियान 2025 में विधायक पौड़ी राजकुमार पोरी ने कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की।

विधायक पोरी ने जनमानस को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने धारा मेरा, नौला मेरा, गांव मेरा, प्रयास मेरा पर आधारित भागीरथ मोबाइल ऐप का शुभारंभ किया है। इस ऐप के माध्यम से लोग अपने क्षेत्र के संकटग्रस्त जल स्रोतों की जानकारी साझा कर सकते हैं। एप के माध्यम से चिन्हित स्रोतों का सरकार पुनर्जीवीकरण की दिशा में काम करेगी और प्रदेश की जल स्रोतों नौला धारा तथा वर्षा आधारित नदियों का संरक्षण करने के उद्देश्य से स्प्रिंग एंड रिवर रिजुविनेशन अथॉरिटी सारा का गठन किया गया है। सारा ने पिछले साल विभिन्न विभागों के माध्यम से प्रदेश के लगभग 6500 से अधिक जल स्रोतों के संरक्षण के लिए उपचार का काम किया है।

कहा कि प्रदेश की नदियों को पुनर्जीवित करने के अपने प्रथम चरण में तकनीकी वैज्ञानिक दृष्टिकोण के आधार पर विभिन्न नदियों के उपचार को आईआईटी, एनआईएच, रुड़की के सहयोग से विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार की जा रही है। कहा कि जल संरक्षण के अभियान को ग्राम स्तर से राज्य स्तर तक व्यापक रूप से चलाया जा रहा है। विधायक पोरी ने आम जनमानस से अधिक से अधिक वृक्षारोपण, चाल खाल व खंती के निर्माण कार्य में बढ़ावा करने की अपील की, जिससे जलसंरक्षण को बढ़ावा मिल सके और प्राकृतिक जल स्रोतों का अस्तित्व बचा रहे सरकार इसके लिए हर संभव प्रयास कर रही है।

कार्यक्रम में खंड विकास अधिकारी पौड़ी सौरभ हांडा, सहायक खंड विकास अधिकारी दिनेश नेगी, निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य कुलदीप रावत, संजय रावत, निवर्तमान प्रधान सहित अन्य ग्रामीणों की मौजूदगी रही।