mahila-divas-garhwal-bhavan

नई दिल्ली: अन्तर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में “नई पहल नई सोच” के तहत नई दिल्ली के गढ़वाल भवन में उत्तराखंड की अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट काम करने वाली 14 महिलाओं को सम्मानित किया गया। यह सम्मान उन महिलाओं को दिया गया जो उत्तराखंड में रहकर समाज के लिए अलग अलग क्षेत्र में उत्कृष्ठ कार्य कर रही हैं किंतु समाज उनसे अनभिज्ञ है।

दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता और सालिसीटर संजय शर्मा दरमोड़ा की पहल पर आयोजित सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि लोकगायक नरेन्द्रसिंह नेगी, भारतीत जनतापार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू और लोकगायक हीरासिंह राणा ने दीप प्रज्वलित कर समारोह का शुभारंभ किया। समारोह में श्रीनगर से आयी संगीता फरासी को भीखमांगने वाले बच्चों को पढ़ाने के लिए, नीती घाटी से आयी नर्वदा रावत को पारंपरिक हस्तशिल्प, घनसाली से आयी मंजू भण्डारी को महिलाओं के पारंपरिक काम से अलग घोड़े चलाकर परिवार का भरण पोषण करने, सारी उखीमठ से आयी रामेश्वरी देवी को जागर व मांगल गायन करने व नयी पीढ़ी को इस विधा से जोड़ने, ऋषिकेश से आयी कुसुम जोशी को शादी के अवसर पर शराब के विरोध के लिए, अशिगंगा घाटी उत्तरकाशी से आयी ममता रावत को आपदा के दौरान 40 बच्चों को बचाने के लिए, पिथोरागढ़ से आयी सरस्वती को कुमाउनी भाषा की पत्रिका अदलि कुशलि के निरंतर प्रकाशन के लिए, बेतालघाट नैनीताल से आयी बालादेवी को बाघ के साथ वीरता से लड़कर अदम्य साहस का परिचय देने, चम्पा जलाल को नैनीताल के ग्रामीण अंचल में योग प्रशिक्षण के लिए, पूजा रावत को जनसुविधा केन्द्र के माध्यम से ग्रामीण महिलाओं  को कैसलेस की जानकारी देने, कोटद्वार से आयी सुषमा जखमोला को घायल पशुओं की सेवा के लिए, डॉ. पुष्पा को चिकित्सा सेवाओं के लिए, शकुंतला कुकरेती को कैंसर के लड़कर अब कैंसर पीड़ितों को कैंसर उन्मूलन के लिए प्रेरित करने तथा गरिमा जोशी को एथलीट के क्षेत्र में उम्दा प्रदर्शन और दुर्घटना के बाद रीढ़ की हड्डी में दिक्कत आने के पश्चात ह्वीलचेयर म़े बैठकर फिर से दिव्यांग प्रतियोगिता में मैराथन दौड़ में तमगा जीतने का गौरव हासिल करने के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में दिल्ली के साथ-साथ राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र से बड़ो संख्या में लोग सम्मिलित हुए। अपनी तरह के इस अनूठे आयोजन और सुदूर पर्वतीय अंचल के महिलाओं के सम्मान की लोगों ने भूरि-भूरि प्रसंशा की। सम्मान समारोह में पहुंची फिल्मी दुनिया की उत्तराखण्डी हस्ती उर्मि नेगी और सामाजिक क्षेत्र मे कार्य कर रही श्रीमती विदु शर्मा को समाज सेवा के लिए सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन गणेश खुगशाल  गणी द्वारा किया गया। इस अवसर पर लोक गायक गढ़रत्न नरेन्द्र सिंह नेगी जी ने नारी सम्मान में लोकगीत बेटी ब्वारी पहाड़ की गाकर सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया।

इस तरह के कार्यक्रमों से जहां गुमनाम हस्तियों को पहचान मिलती है वहीं नई पीढ़ी को समाज हित के लिए कुछ नया करने की प्रेरणा भी मिलती है। कार्यक्रम की सभी ने सराहना की साथ ही अधिवक्ता संजय शर्मा दरमोडा व उनकी टीम मेंबर सुषमा नेगी, रजनी, बबिता नेगी, मंजू भदोला व संजय शर्मा को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी।

देवभूमि संवाद के लिए जगमोहन डांगी एवं द्वारिका चमोली की रिपोर्ट

यह भी पढ़ें:

अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर मैक्स संस्थान द्वारा क्षेत्र की महिलाओं को मातृशक्ति सम्मान