Inspire Award 2022: राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी में आयोजित जिला स्तरीय इंस्पायर अवार्ड एवं प्रोजेक्ट प्रतियोगिता 2021-22 का शानदार समापन हो गया है। दो दिनों तक आयोजित प्रतियोगिता में पौड़ी जनपद के 15 ब्लाकों के बाल वैज्ञानिकों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। इंस्पायर अवार्ड प्रचार प्रसार समिति के सदस्य महेश गिरी ने बताया कि प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 16 बाल वैज्ञानिकों का राज्यस्तरीय इंस्पायर अवार्ड प्रतियोगिता के लिए चयन हुआ है। राज्यस्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित होने वाले सबसे ज्यादा 3 बाल वैज्ञानिक अकेले कल्जीखाल ब्लॉक से हैं। इसके अलावा दुगड्डा नैनीडाण्डा तथा कोट ब्लॉक से 2-2 बाल वैज्ञानिकों का चयन हुआ है।

यहाँ देखें राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित 15 छात्रों की सूची

  1. अभिषेक चौहान, राजकीय इंटर कॉलेज कुलानीखाल, विकासखंड रिखणीखाल
  2. किशन, जनता इंटर कॉलेज ढामकेश्वर, विकासखंड खिर्सू
  3. अनिया जोशी, अटल आदर्श राजकीय इंटर कॉलेज नौगांवखाल, विकासखंड एकेश्वर
  4. आयुष रावत, राजकीय हाईस्कूल सल्ड महादेव, विकासखंड नैनीडाण्डा
  5. प्रियाशु, राजकीय हाईस्कूल ढाडूखाल, विकासखंड कल्जीखाल
  6. भारती, राजकीय जूनियर हाईस्कूल जामलाखाल, विकासखंड कोट
  7. प्रियाशु रावत, श्री गुरु राम राय पब्लिक स्कूल कोटद्वार, विकासखंड दुगड्डा
  8. तुलसी, राजकीय जूनियर हाईस्कूल बलोडी, विकासखंड पौड़ी
  9. सुदर्शन सिंह, राजकीय इंटर कॉलेज सैधीखाल, विकासखंड जयहरीखाल
  10. शुभम, जनता इंटर कॉलेज देवराजखाल, विकासखंड पोखडा
  11. रानी नेगी, राजकीय इंटर कॉलेज बिडोली, विकासखंड पावौ
  12. ध्रुव, सरस्वती विद्या मंदिर घडियाल, विकासखंड कल्जीखाल
  13. हिंमाशु, राजकीय इंटर कॉलेज कमलपुर, विकासखंड कोट
  14. हिंमाशु रावत, राजकीय हाईस्कूल नंदाखाल, विकासखंड कल्जीखाल
  15. आशीया, राजकीय बालिका इंटर कॉलेज दुगड्डा, विकासखंड दुगड्डा
  16. पुर्वाशी ध्यानी, राजकीय इंटर कॉलेज धूमाकोट, विकासखंड नैनीडाण्डा

छात्रों की इस शानदार सफलता पर मुख्य शिक्षा अधिकारी पौड़ी डा. आनंद भारद्वाज, जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक रामेंद्र कुशवाहा, जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा डा. शिव पूजन, खंड शिक्षा अधिकारी अधिकारी पौड़ी सावेद आलम ने खुशी जताते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की है। प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका में गरिमा, नवेन्द्र नेगी व मुकेश रावत रहे। आयोजन में स्थलीय संयोजक एवं प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज पौड़ी विमल चंद्र बहुगुणा, जिला समंवयक इन्सपायर एवार्ड देवेंद्र सिंह रावत, महेंद्र रौथाण, जिला समन्वयक समग्र शिक्षा रीना रावत आदि शामिल रहे।